चांद (छिंदवाड़ा). ग्राम हरनाखेड़ी के किसान देवी डेहरिया के निवास पर बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया। जिसमें एक मेमना साधारण रूप से जन्मा, जबकि दूसरे मेमने के चार कान, आठ पैर, दो पूंछ एवं दो धड़ है। जैसे मेमने का जन्म हुआ। देवी डेहरिया के घर देखने वालों की भीड़ लग गई, लेकिन इस अजीबो गरीब मेमना की दो घंटे बाद मौत हो गई। जबकि दूसरा मेमना स्वस्थ है।