
छिंदवाडा. चांद थाना अंतर्गत ग्राम सालई छिंदी में बुधवार की रात को साले ने अपने सगे जीजा की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या के बाद ग्राम में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मामले को जांच में ले लिया। गुरूवार की रात को पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है तथा शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया है।
चांद टीआई रविकांत अवस्थी ने बताया कि संजू (35) पिता सुमरलाल उइके निवासी रामपुरी टोला जो कि कुछ समय से अपने ससुराल सालई छिंदी में मुकेश (35) पिता धूरसिंह इवनाती के घर पर रह रहा था। मुकेश तथा संजू ने एक दूसरे की बहन से शादी की है। बुधवार की रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो संजू को घर से निकलने के लिए कह दिया था। इस बात को लेकर संजू ने कुल्हाड़ी तथा मुकेश ने जलती हुई लकड़ी उठा ली। विवाद के दौरान संजू ने मुकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, एक वार में मुकेश ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
Published on:
20 Jul 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
