29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

आदिवासी युवक के साथ फिर हैवानियत, मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब पिलाने की कोशिश

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में फिर सामने आया हैवानियत का मामला, आदिवासी युवक को जमकर पीटा, तीन गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतरे, किया चक्काजाम, मौके पर पहुंची एमपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी…

Google source verification

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी में हैवानियत और अमानवीयता का मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी युवक ढाबा संचलाक से झगड़ा हो गया। इस दौरान ढाबा संचालक आपा खो दिया और इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक राजा चौकसे ने उसे बर्बरता से इतना पीटा कि उसकी पीठ पर निशान पड़ गए। यही नहीं उसने उसके मुंह पर गुटका थूक दिया और उसे पेशाब पिलाने की कोशिश तक की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ा, तो भड़के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

एमपी को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाले इस मामले में तीन गांवों के ग्रामीण तब भड़क गए जब राजा को गिरफ्तार कर पुलिस ने फिर से छोड़ दिया था। गुस्साए ग्रामीण न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया और नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासन अधिकारी से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और उस पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है। मालमे में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का कहना है कि दोनों के ढाबे आमने-सामने हैं, इसलिए दोनों में पुरानी रंजिश है। युवक की शिकायत पर आरोपी राजा चौकसे को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शिकायत में पहले युवक ने हैवानियत वाले किसी मामले की बात नहीं कही थी। अब ग्रामीणों की शिकायत के बाद दोबारा मामले की जांच की जा रही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- हैवानियत! आदिवासी युवक के मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब पिलाने की कोशिश