
Mobile like toy in absence of internet in bhakharda belt
पांढुर्ना. पिछले एक साल से बीएसएनएल बिना एसडीओ के संचालित हो रहा है जिसकी वजह से रोजाना नेटवर्क खराब होने के बाद उचित संचालन नहीं हो पा रहा है। स्थानीय कर्मचारियों के ध्यान नही देने से दिन दिन भर नेटवर्क की परेशानी झेलना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के एसडीओ एस सोमकुंवर का सौंसर स्थानांतरण हो गया है। जिसकी वजह से बीएसएनएल विभाग में एसडीओ का पद रिक्त है। बीएसएनएल विभाग में रोजाना कवरेज बंद होने की शिकायत को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। दूसरी ओर विभाग का मुखिया नहीं होने से छोटे कर्मचारी भी सहीं निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। लम्बे समय बाद गुजरी बाजार में लगा नया टावर: एसडीओ के नहीं होने से बहुत पहले लग जाने वाले गुजारी बाजार के टॉवर को अब जाकर शुरू किया जा रहा है। बीएसएनएल विभाग का एक निजी कम्पनी के साथ हुए करार के बाद गुजरी बाजार में बीएसएनल का टावर लगाया गया है जो नगर के सीमा के अंतिम छोर तक कवरेज देने का दावा कर रहा है। बीएसएनएल आज भी केबल लाइन के भरोसे कवरेज दे रहा है। जिससे हर दिन समस्या कवरेज की समस्या बनी हुई है। हर दिन हो रही कवरेज की समस्या: शंकर नगर का टावर लगातार बंद होता आ रहा है। यहां के माडूल को हाल ही में सुधारकर कवरेज शुरू किया गया है, परंतु गुरुवार फिर एक बार यह बंद रहा। नागपुर से केवल कटने के कारण कवरेज नहीं मिल रहा है। कॉल ड्रॉप की समस्या आम हो गई। नेटवर्क ठीक करने के लिए बीटीएस टॉवर पर काम चल रहा है। पता नहीं यह कितना कारगार साबित होगा।
ये भी पढ़े
करंट लगने से महिला की मौत
पिपला . पिपला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम ढोकडोह में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ५५ वर्षीय जीजाबाई पति मनोहर पाटिल के घर पोछा लगा रही थी उसी दौरान कूलर के करंट के चपेट में आ गई। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कर मामले को जांच में लिया है।
Published on:
02 Jun 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
