18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबल कटने से बीएसएनएल का नेटवर्क गड़बड़ाया

दमुआ रोड स्थित ग्राम पंचायत दातलावादी में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के काम के दौरान केबल कटने से बीएसएनएल का नेटवर्क गड़बड़ा गया। इस वजह से डुंगरिया जीएम ऑफिस, घोड़ावाड़ी दमुआ, तांसी, नवेगांव का नेटवर्क ब्रास बैंड बैंक की लीज लाइन बंद हो गई। इससे उपभोक्ताओं के काम अटक गए।

less than 1 minute read
Google source verification
cabel.jpg

BSNL network messed up due to cable cut

छिन्दवाड़ा/डुंगरिया. दमुआ रोड स्थित ग्राम पंचायत दातलावादी में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के काम के दौरान केबल कटने से बीएसएनएल का नेटवर्क गड़बड़ा गया। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार यहां जेसीबी मशीन से काम किया जा रहा है। इस दौरान बीएसएनल केबल कट गई। इस वजह से डुंगरिया जीएम ऑफिस, घोड़ावाड़ी दमुआ, तांसी, नवेगांव का नेटवर्क ब्रास बैंड बैंक की लीज लाइन बंद हो गई। इससे उपभोक्ताओं के काम अटक गए। ग्राम पंचायत डुंगरिया नंबर 4 में हॉस्पिटल रोड की हालत खस्ता है। तीन साल पूर्व ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। हॉस्पिटल के सामने से तकरीबन 400 मीटर रोड ठेकेदार द्वारा बनाया गया था ,लेकिन एक साल में गिट्टी निकलने लगी। गड्ढे नजर आ रहे हैं। आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने समय रहते ध्यान देने की जरूरत बताई है, जिससे कोर्ई दुर्घटना नहीं हो। ग्राम पंचायत खापा स्वामी जी एम ऑफिस रेलवे गेट रोड पर एक गड्ढा दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है । यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस रास्ते से २४ घंटे वाहनों का आवागमन होता है। रात के समय हादसा होने की आशंका है। लोगों ने प्रशासन से ध्यान देकर मरम्मत कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत डुंगरिया नंबर 5 पनारा में अवैध रूप से पत्थर खनन कर ढुलाई की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सफेद पत्थर जुन्नारदेव की तरफ जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।