छिंदवाड़ा. बौद्ध अनुयायियों ने रविवार को एक शिविर में धम्म ज्ञान का प्रशिक्षण लिया। समता बौद्ध विहार में यह आयोजन डा अंबेडकर समता विकास समिति ने आयोजित किया। भिक्षु सम्यक बोधी के मार्गदर्शन में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे लगे शिविर में बौद्ध उपासक और उपासिकाओं ने विविधन ध्यान योग के जरिए बुद्ध धर्म की शिक्षा ग्रहण की।
धम्म ज्ञान शिविर में एनसी गजभिएे, केपी तोड़े, योगेंद्र सहारे, छविताई खांडेकर, शिल्पा गजभिए, पांडुरग हहाट आदि ने सक्रिय योगदान दिया। समिति के अध्यक्ष केपी तोड़े ने बताया कि बोद्ध धर्म की दीक्षा और धम्म देशना के साथ अन्य उपदेशों का लाभ यहां आए लोगों ने लिया। भंते शुभंकर और भंते सम्यक बोधी के उपदेशों का सभी ने लाभ लिया।