
Buddhist youths from three states reached the introduction conference
छिंदवाड़ा/सौंसर. नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन परिसर में रविवार को आयोजित बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के करीब 168 युवक-युवतियों ने भाग लिया।मोहगांव निवासी धर्मपाल सोमकुंवर एवं रायबासा की अक्षिता ढोने का बौद्ध पद्धति से भदंत सारिपुत्र के मार्गदर्शन में विवाह संपन्न हुआ। समिति ने वर-वधू को भारतीय संविधान का प्रियमबल देकर सम्मानित किया। बौद्ध युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष मुकेश बागडे ने बताया गत 20 वर्षों से समिति के माध्यम से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार के सम्मेलन में नागपुर, अकोला, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, वारासिवनी, भिलाई, रायपुर, भोपाल इंदौर, राजनांदगांव, दुर्ग, बेंगलूरू आदि शहरों से युवक-युवतियां आए व जीवन साथी चुनने के लिए परिचय दिया। इस मौके पर डॉ. अशोक भगत ने कहा सम्मेलनों के माध्यम से युवक-युवतियों को मनपसंद साथी चुनने के साथ एक दूसरे को समझने व विचार जानने को मौका मिलता है।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भंते सारिपुत्र की विशेष मौजूदगी में डॉ. वाय एल ठवरे, समिति संरक्षक डॉ. अशोक भगत, मुरलीधर कामल, चंद्रभान बागड़े, लता नागदवन ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं बुद्ध वंदना के साथ किया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी रामदास बंसोड़, जीके पाटिल, सुरेश डोंगरे, नत्थूजी शेंडे, सिद्धार्थ सोमकुंवर, भाउराव वाहने, कैलाश गजभिये, प्रतिभा गजभिये, अरविंद बंसोड, लता नागदवने, मंजुश्री कामले, रेखा सुधीर गजभिये, सिद्धार्थ बागडे, पूनम पगार, तक्षशिला बंसोड़, प्रकाश शेंडे, युवराज दुफारे सहित अभिभावक मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
