
Singrauli: Mining College hopes, Medical will get budget
परासिया. नगर परिषद न्यूटन चिखली द्वारा चालू वित्तीय वर्ष का अनुमानित आय एवं व्यय का बजट पारित किया जिसमें अनुमानित आय बीस करोड़ 38 लाख 71 हजार तथा व्यय 20 करोड़ 36 लाख 17 हजार दर्शाया गया है। अंतिम बचत दो लाख 54 हजार 750 रूपये बताया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 25 लाख रुपए, स्वींमिग पुल एवं सौदर्यीकरण, ओडीएफ ट्रीटमेंट प्लांट, 1 करोड व्यय कर आवास योजना तथा नाली, सडक, डामर सडक निर्माण, खेल मैदान सौंदर्यीकरण, स्वागत द्वार, मैरिज लॉन, बाउंड्रीवॉल, चबूतरा, रंगमंच निर्माण, मोक्षधाम कब्रिस्तान निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, कुंओं जलाशय निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, विद्युत पोल, पाइप लाइन विस्तार एवं अन्य विकास कार्य पर व्यय किए जायेंगे। बैठक में अध्यक्ष हेमंत राय, उपाध्यक्ष सुनीता आठनकर, सीएमओ नितिन बिजवे सहित सभापति उपस्थित रहे।
नगर परिषद चांदामेटा में पीआइसी की बैठक सोमवार को सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल, सभापति गंगाराम बावरिया, सरोज यदुवंशी, मीनाक्षी कैथवास, पुष्पा यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके शर्मा उपस्थित रहे।
पारित प्रस्ताव में निकाय में कार्यरत तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवा अवधि एक ही पद पर 12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूर्ण हो चुकी है,उन्हे क्रमोन्नति वेतनमान दिये जाने के संबंध में विचार किया गया। आदर्श कार्मिक संरचना अनुसार प्राप्त पदों पर पदोन्नति के संबध्ंा में, अस्वस्थ कर्मचारियों के संबंध में विचार एवं निर्णय। नगर क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टि से कैमरे लगाये जाने पर निर्णय।
वार्ड क्र. 2 हनुमान मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य कराए जाने, वार्ड क्र. 6 काली मंदिर के पास रंगमंच निर्माण, वार्ड क्र. 1 गुखरूटोला में रंगमंच निर्माण का निर्णय। वार्ड क्र. 3 सेमी स्टेार के पास रंगमंच निर्माण, नगर क्षेत्र अंतर्गत समस्त हॉटल एवं फ ूटपाथ दुकानों को कचारा निर्धारित स्थान पर डाले जाने हेतु नोटिस जारी करने एवं जुर्माना लगाये जाने पर विचार एवं निर्णय लिया गया। निकाय का वित्तीय वर्ष 2019-20 का अनुमानित बजट अनुमोदन एवं स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया।
Published on:
26 Feb 2019 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
