26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांढुर्ना में मूंगफली की बंपर आवक

कृषि उपज मंडी में दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को मूंगफली की बंपर आवक हुई। लगभग एक हजार से अधिक बोरे बिक्री के लिए आए। देर शाम तक नीलामी जारी रही। काम में व्यवधान नहीं हो इसलिए मंडी कर्मचारियों ने अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर नीलामी कराई।

less than 1 minute read
Google source verification
ground_nut.jpg

Bumper arrival of peanuts in Pandhurna

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . कृषि उपज मंडी में दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को मूंगफली की बंपर आवक हुई। लगभग एक हजार से अधिक बोरे बिक्री के लिए आए। देर शाम तक नीलामी जारी रही। काम में व्यवधान नहीं हो इसलिए मंडी कर्मचारियों ने अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर नीलामी कराई। मंडी में खरीदी दस दिन पहले प्रारंभ हुई थी। पिछले हफ्ते 400 -500 बोरे ही आ रहे थे। नवरात्र शुरु होने के साथ ही आवक में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। किसानों को तीन दाने फली के 8200 रुपए, सफेद दाना 8700, गोफि या फली के 10 हजार रुपए तक के दाम मिल रहे है। मंूगफली के दामों से किसान संतुष्ट हैं। इधर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ऐप्को की ओर से ओजोन दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में आंचल कामठे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आंचल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के हरीतिमा इको क्लब की सदस्य व कक्षा बारहवी की छात्रा है। प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन 16 सितंबर को ओजोन दिवस पर किया गया था। आंचल को पुरस्कार स्वरुप दो हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी।