5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तक मन में राम न जागे रावण जलाना तुम

रंग पंचमी के अवसर पर मेहलोंन के खेल मैदान में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।

2 min read
Google source verification
जब तक मन में राम न जागे रावण जलाना तुम

जब तक मन में राम न जागे रावण जलाना तुम

अमरवाड़ा. रंग पंचमी के अवसर पर मेहलोंन के खेल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन एसडीएम एमआर धुर्वे एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया के मुख्य आतिथ्य एवं रघुराज सिंह डेहरिया की अध्यक्षता तथा कैलाश नेमा, देवेंद्र जैन, सूरज ठाकुर की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
काव्य गंगा से निकली हूं मैं एक छोटी सरिता हूं, सजाकर गीत गजल और मैं लाइ कविता हूं मै उस देश की बेटी जहां कई देश बसते हैं सबद कुरआन और पावन सी गीता हूं सुनीता पटेल कवित्री भोपाल ने मंच को कौमी एकता की मिसाल बताते हुए उपरोक्त कविता पढ़ी रायसेन से आए श्रीदेवी टनाटन ने। कविता में मध्य प्रदेश के नेता एवं सरकार की हालत में बताया कि यह घर छोड़ कर बैठे हैं इंतजार में सुना है सबका साथ सबका विकास होता है। इस परिवार में यदि राज्यसभा की टिकट का आश्वासन मिल जाए तो जो जान कुर्बान कर दे आपके द्वार में अयोध्या से पधारे। पंकज श्रीवास ने कहा कि धर्म और निज कर्म पर चल के पहले हाथ मिलाना तुम और जब तक मन मैं राम न जागे रावण नहीं जलाना तुम। वहीं भुवन धासु कवि छिंदवाड़ा ने कविता में किया प्रणाम हथेली के लिए जान सीमा पर खड़े जवान लहराता तिरंगा राष्ट्रगान को प्रणाम है माता भारती की आन बान को संभाले हुए सैनिकों नौजवानों को प्रणाम हैं धरती का सीना पीर फसल उगाने वाले के खेतिहार खेत की किसान को प्रणाम है। सम्मेलन में आमंत्रित करेली की कवि गज्जू भैया दिनेश देहाती नागपुर मंच संचालक निशा आनंद तिवारी सिंगार भिलाई खलील खान, अवाला ने शानदार गजल पड़ी मूवीन खिलजी ने शायरी पड़ी।
इस कविता सम्मेलन में करोना वायरस समेत प्रदेश की मौजूद राजनीतिक भी कविता पढ़ी गई निशा आनंद तिवारी कवित्री जो भिलाई से पधारी श्रंगार रस की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर अमरवाडा तहसील के कवि एवं साहित्यकार के अलावा विकास खंड की में जनता सम्मेलन में उपस्थित हुए। सभी राष्ट्रीय स्तर के कवि अमरवाड़ा के काव्य प्रेमी विभूतियों को अपनी हास्य व्यंग रचनाओं से हटाया गुदगुदाया और भरपूर मनोरंजन का होली की रंग पंचमी को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। ,
कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन बेलवंशी, सुदामा सिंगारे, नरेंद्र डेहरिया, विशाल सूर्यवंशी, सतीश सूर्यवंशी, ओम कुमार सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम डेहरिया, गेंद लाल डेहरिया, मुनीम डेहरिया, अरविंद्र सिरसाम है। आयोजक समिति में ग्राम मेहलोन,घोघरी, कोपाखेड़ा खमरा अंडकू के सभी सदस्यों ने कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।