
Bus stop: शहर में जहां मर्जी वहां बना लिए बस स्टॉप
छिंदवाड़ा. यात्री बस के चालक शहर के अंदर जहां मर्जी होती है, वहां बस को खड़ी कर यात्री बिठाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती। यह बस संचालकों की दबंगाई है या फिर पुलिस की बेबसी यह कहना मुश्किल है, लेकिन तय बस स्टॉपेज किसी औचित्य के नहीं बचे हैं। चंद दिन पहले परिवहन और यातायात विभाग के अफसरों ने सभी बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि बसें तय स्टॉपेज पर ही खड़ी की जाए। आदेश को भी हवा में उड़ाया जा रहा है।
शहर के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित बस स्टैण्ड एवं राजीव गांधी बस स्टैण्ड से निकलने वाली यात्री बसें निर्धारित बस स्टॉपेज पर तो रुकती ही है, लेकिन इसके अलावा अन्य अघोषित बनाए गए स्टॉपेज पर भी खड़े होकर यात्री बिठाते हैं। बीच सडक़ और जहां मर्जी वहां बस खड़े कर यात्रियों को बिठाने के कारण जाम की स्थिति बार-बार बनती है। पुलिस की तमाम कार्रवाई का भी वाहन चालकों और बस के ऑपरेटारों पर कोई असर नहीं हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। सबसे अधिक मनमानी नागपुर रोड पर चलने वाली यात्री बसों के चालक कर रहे हैं।
यहां रोकी जाती है बसें
नागपुर रोड पर चलने वाली यात्री बसों के चालक जेल तिराहा का सिग्नल पार करते ही इंदिरा प्रतिमा या फिर उसके आगे बस को खड़ा करते हैं। कुछ दूरी चलने के बाद राजीव गांधी बस स्टैण्ड के गेट पर अघोषित स्टॉपेज पर खड़ी की जाती है। कलेक्ट्रेट के पास, परशुराम वाटिका के पास, नागपुर नाका पर और बोदरी नदी के आगे तक अघोषित स्टॉपेज तैयार किए जा चुके हैं। यातायात पुलिस के रिकॉर्ड में ये सभी स्टॉपेज अघोषित है जिन पर यात्री बसों को खड़ा कर नियमानुसार गलत है।
नागपुर रोड पर यह है तय स्टॉपेज
यात्री बसों के लिए नागपुर रोड पर यह स्टॉपेज तैयार किए गए हैं। कमलीवाले बाबा के पास, इएलसी चौक, फोर्ड शोरूम के पास, चंदनगांव एवं इमलीखेड़ा चौक तय किए गए हैं। वहीं बैतूल रोड के लिए अगला स्टॉपेज हवाई पट्टी के आगे हैं। -----------------
परासिया रोड पर अघोषित स्टॉपेज
सत्कार तिराहा के पास, षष्ठी माता मंदिर के करीब, पूजा लॉज के पास और इसके बाद जहां यात्री दिखाई देते हैं, वहां बसे खड़ी कर देते हैं। इसके कारण अन्य वाहनों की आवाजाही तो प्रभावित होती ही है, साथ जाम की स्थिति भी बार-बार बनती है।
परासिया रोड के तय स्टॉपेज
यातायात पुलिस के अनुसार परासिया रोड पर सर्किट हाउस तिराहा, परतला और पोआमा के पास यात्री बसों के लिए स्टॉपेज तय किए गए हैं। इसके अलावा अगर यात्री बस कहीं और खड़ी की जाती है तो यह गलत है। इसके बाद भी यात्री बसों के चालक अपनी मर्जी से ही वाहन खड़े करते हैं।
46 बसों पर कार्रवाई एक माह के भीतर अघोषित स्टॉपेज पर बसें खड़ी करने पर 46 बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अगर हमें कोई अघोषित स्टॉपेज पर खड़ी बसों की फोटो भेजते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-सुदेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, छिंदवाड़ा
Published on:
02 Jan 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
