पीएचई के एक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में 11 ग्राम पंचायतों में पेयजल को लेकर कोहराम मच सकता है। बारिश कम होने की वजह से इन गांवों में जलस्त्रोत सूखे की भेंट चढऩे से गांवों में पानी की समस्या विकराल हो सकती है। ग्राम भूली, मालेगांव, चिचखेड़ा, मुंडीढाना के हैण्डपम्प सूख गए हैं। इन गांवों की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से नलजल योजना पर टिकी हुई है। इसी प्रकार से ग्राम नीलकंठ, पिपलपानी, हिवरासेनडवार, चाटवा, भटेवाड़ी, खैरीपेका, भूली, रझाड़ीखापा में पेयजल की स्थिति अभी से भयावह है।