
cement_capsule.jpg
छिंदवाड़ा/परासिया. नेहरिया माइन में रूफ बोल्ट सपोर्ट की सीमेंन्ट कैप्सूल की शिकायत इंटक रीजनल अध्यक्ष विधायक सोहन वाल्मिक ने महाप्रबंधक से करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति पेंच क्षेत्र के सदस्य जितेन्द्र प्रजापति से जानकारी मिली है कि नेहरिया भूमिगत खदान में विगत 6 माह से जो सीमेंट कैप्सूल पेंच क्षेत्रीय कार्यालय से दिया जा रहा है वह कैप्सूल का बैच 96 से शुरू हुआ तथा अभी तक 113 नं बैच तक आ चुका है। प्रत्येक बैच की टेस्टिंग रिपोर्ट 15 से 20 दिन के बाद खराब होने लगता है जिसके कारण लगातार बैच बदलकर दिया जा रहा है। परन्तु हर बैच की वही स्थिति होती है इस सीमेंट कैप्सूल की रिपोर्ट माइन के 4 सीम में पास होने पर 2 स ीम में फेल हो जाती है।
इस संबंध में नेहरिया कालरी प्रबन्धन द्वारा कई पत्र एरिया सेफ्टी आफि सर पेंच क्षेत्र को भेजकर यह जानकारी दी गई कि सीमेंट कैपसूल की रिपोर्ट ठीक नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न करते हुए नकारात्मक रवैया अपनाया गया है जिसके कारण माइन की सुरक्षा एवं उत्पादन प्रभावित हो रहा है। वाल्मिक ने कहा है कि यह मामला माइन की सुरक्षा एवं उत्पादन से संबंधित है इसलिये तत्काल उचित जांच कार्रवाई करते हुए गुणवत्तायुक्त सपोर्ट मटेरियल एवं सीमेंट कैपसूल नेहरिया माइन को उपलब्ध कराया जाए।
Published on:
14 Aug 2021 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
