
सीईओ चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
छिंदवाड़ा. जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने जुन्नारदेव जनपद सीइओ सुरेन्द्र कुमार साहू एवं उनके ड्राइवर मिथुन पवार को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपियों ने रिश्वत जुन्नारदेव जनपद कार्यालय में ही ली है। प्रकरण में मुख्य आरोपी सीइओ सुरेन्द्र कुमार साहू को बनाया गया है। ड्राइवर मिथुन पवार को सह आरोपी बनाया है। छिंदवाड़ा में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें रिश्वत की रकम 4 लाख रुपए है। लोकायुक्त की एक माह में यह दूसरी कार्रवाई है।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://fb.watch/cpu5TFN842/
जुन्नारदेव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिलावर कला निवासी प्रार्थी रोहन (26) पिता सरवनलाल यदुवंशी ने 13 अप्रैल 2022 को एक लिखित शिकायत जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। शिकायत में उल्लेख किया था कि उसके पिता ग्राम पंचायत कुकरपानी तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में सचिव के पद पर पदस्थ है। पिता निशक्त हैं जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है इस वजह से पिता के सरकारी कार्यों में रोहन के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत कुकर पानी में निस्तारी तालाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राहियों के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति सुरेन्द्र कुमार साहू से लेनी थी। रोहन सीईओ से मिला तो उनके द्वारा उक्त कार्यों को कराने तकनीकी स्वीकृति प्रदान किए जाने के एवज में 4 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त के कहे अनुसार रोहन ने जनपद सीइओ सुरेन्द्र से चर्चा की और 4 लाख रुपए रिश्वत देना तय किया इसके सम्पूर्ण साक्ष्य
लोकायुक्त ने जुटाए और शुक्रवार को रिश्वत देना तय किया।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://fb.watch/cpua2BF0Rs/
सीइओ ने ड्राइवर को दिलाई रिश्वत की रकम
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि रोहन यदुवंशी शुक्रवार दोपहर बाद रिश्वत की रकम 4 लाख रुपए लेकर जनपद कार्यालय जुन्नारदेव पहुंचा और सुरेंद्र कुमार साहू को जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंचकर 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि दी गई तो उन्होंने रिश्वत की राशि ड्राइवर मिथुन पवार को देने के लिए कहा गया। ड्राइवर मिथुन पवार को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएसपी झरबड़े ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू एवं सह आरोपी मिथुन पवार को बनाया गया मिथुन पवार द्वारा रिश्वत की राशि अपने हाथ में लेकर अपनी बाइक की टंकी पर लगे कवर के पॉकेट में रखी थी।
लोकायुक्त की टीम में यह रहे शामिल
कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त की टीम में मुख्य रूप से डीएसपी दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
Published on:
16 Apr 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
