18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीईओ नहीं आए, सामान्य सभा स्थगित करने से भडक़े सदस्य

जनपद पंचायत बिछुआ की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। जनपद पंचायत सभागार में मंगलवार अपरान्ह 12 बजे से बैठक तय थी, लेकिन जनपद पंचायत की सीईओ ममता कुलस्ते और एपीओ धर्मेंद्र मालवीय भी नहीं आए। जनप्रतिनिधियों ने उन्होंने कहा जब जनप्रतिनिधियों की बैठक में ही अधिकारी नहीं आते तो फि र जनता के काम करने के लिए ये फील्ड में कैसे जाते होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
postponed.jpg

CEO did not turn up, members agitated over postponement of general meeting

छिंदवाड़ा/ बिछुआ. जनपद पंचायत बिछुआ की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। जनपद पंचायत सभागार में मंगलवार अपरान्ह 12 बजे से बैठक तय थी, लेकिन जनपद पंचायत की सीईओ ममता कुलस्ते और एपीओ धर्मेंद्र मालवीय भी नहीं आए। अधिकारियों के रवैये पर जनप्रतिनिधियों ने रोष जताया।
सिर्फ पीएचई उपयंत्री व शिक्षा विभाग के अधिकारी ही बैठक में आए। महिला एवं बाल विकास, वन विभाग के अधिकारियों ने अधीनस्थों को बैठक में भेजा था। अन्य विभागों से तो प्रतिनिधि भी नहीं आए। जनपद सदस्य पाला सरयाम ने अधिकारियों के नहीं आने पर जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा जब जनप्रतिनिधियों की बैठक में ही अधिकारी नहीं आते तो फि र जनता के काम करने के लिए ये फील्ड में कैसे जाते होंगे। सामान्य सभा को लेकर अफसरों का रवैया सकारात्मक नहीं है। पिछली बैठकों में तो जनपद अध्यक्ष भलावी भी नाराजगी जता चुके हैं। सभी जनपद इंजीनियरों व कर्मचारियों को समय पर आने को कहा गया, लेकिन अधिकांश ने अपने प्रतिनिधियों को भेज दिया था। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने
व शिकायत लोकायुक्त से करने की बात कही गई है।