छिंदवाड़ा. पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अनुसुईया उइके के छोटा तालाब को कांग्रेस के अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर मामले में कांग्रेस बुधवार को पुलिस अधीक्षक जीके पाठक से मिली। कांग्रेस नेताओ ने एक ज्ञापन देते हुए कहा कि इस मामले में राजनैतिक दबाववश कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है जबकि इस संबंध में जांच और पुष्टि की जानी चाहिए।
जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि अभियान को लेकर कांग्रेस को लेकर मिले जनसहयोग से भाजपा बौखला गई है और प्रशासनिक दबाव बना रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ के दबाब मे आकर तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के भय से भाजपा नेत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी बिना किसी जांच के अथवा किसी भी प्रकार की तथ्यो की पुष्टि करे बगैर अपराधिक प्रकरण धारा 469, 470 एवं 34 के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया।
इनका कहना है
पुलिस दर्ज किए प्रकरण को निरस्त कर पहले मामले की पूरी जांच करवाए। उसके बाद ही किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करे। किसी भी प्रकरण को दर्ज करने के पूर्व उसकी जांच एवं पुष्टि की जानी आवश्यक है किंतु राजनैतिक दबाववश ऐसा नही किया गया। हमने पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की जांग की है।
गंगाप्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस, छिंदवाड़ा