21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच रुपए में सस्ती भोजन थाली, अनुदान में मिलेंगे दस रुपए

नगरीय प्रशासन विभाग का दीनदयाल रसोई तृतीय चरण का आदेश पहुंचा -=सीएम के उद्घाटन करते ही लागू होंगे नियम, सात नए स्थानों में अलग मंजूरी

2 min read
Google source verification
deendyal rasoi

दीनदयाल रसोई

छिंदवाड़ा.दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण में गरीबों को पांच रुपए में भोजन की सस्ती थाली मिल जाएगी। इसके एवज में संबंधित संस्था को होनेवाले पांच रुपए के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। इसके साथ ही सरकार ने छिंदवाड़ा के अलावा सात अन्य नगरीय निकायों में रसोई केन्द्र मंजूर कर दिए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार इस योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे। तभी ये अनुदान और भोजन राशि के नियम लागू होंगे। रसोई केन्द्र का संचालन साल में 310 दिवस किया जाएगा। भोजन वितरण का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा। नगरीय निकाय संचालनकर्ता संस्था को अनुदान 10 रुपए प्रति हितग्राही दिए जाएंगे। रसोई केन्द्रों का संचालन सीधे नगरीय निकाय सीधे एजेंसी का चयन कर स्वयं ही करेंगे।
......
इन नगरीय निकायों पर भी खुलेंगे रसोई केन्द्र
राज्य सरकार ने प्रदेश के जिन 66 नए स्थायी रसोई केन्द्रों की घोषणा की है। इनमें पांढुर्ना, सौंसर, अमरवाड़ा, परासिया, जामई, दमुआ और चौरई का नाम शामिल किया गया है। इनमें रसोई केन्द्र खोलने के लिए 25 लाख रुपए प्रत्येक को दिए जाएंगे। इसके संचालन की जिम्मेदारी संबंधित नगरीय निकाय की होगी। उन्हें गेहूं-चावल नागरिक आपूर्ति केन्द्र से मिलेगा। सरकार ने इन केन्द्रों में आनेवाले गरीबों का आंकलन प्रतिदिन 250 व्यक्ति के हिसाब से किया है।
.....
छह साल में तीसरी बार संशोधित, पुन: पांच रुपए थाली
बता दें कि वर्ष 2017 से संचालित दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत में भोजन की दर 5 रुपए प्रति थाली थी। वर्ष 2021 के बाद सरकार ने इसे दस रुपए तक कर दिया था। विधानसभा चुनाव के साल 2023 में शिवराज सरकार ने इसे पुन: पांच रुपए कर दिया है। इसकी प्रति थाली लागत का आंकलन 18-20 रुपए किया गया है। सरकार पहले नगरीय निकायों को पांच रुपए थाली का अनुदान देती थी, अब यह अनुदान 10 रुपए कर दिया गया है।
.....
दीनदयाल रसोई में ये निर्धारित मीनू
दीनदयाल रसोई की प्रति थाली में दाल, चावल, सब्जी और रोटी परोसी जाती है। रसोई में मजदूर, हम्माल, रिक्शा चालक, किसान और बाहर से आकर पढऩेवाले छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। शहर में गांधीगंज परिसर, जिला अस्पताल और गुरैया सब्जी मण्डी में रसोई संचालित हो रही है। इनमें प्रतिदिन 500 से 1000 व्यक्ति औसत पहुंचते हैं।
.....
इनका कहना है...
दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण के नियम मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन के बाद होंगे। जिले में सात नए रसोई केन्द्रो ंको मंजूरी मिली है।
-उमेश पयासी, योजना प्रभारी, नगर निगम।
....