18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5th, 8th class result 2023 : छिंदवाड़ा विकासखंड परीक्षा परिणाम में फिसड्डी

पांचवीं के 84.03 और आठवीं के 79.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara_5th_8th_class_result_2023.jpg

छिंदवाड़ा. कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परीक्षा परिणामों में प्रदेश में सातवीं रैंकिंग हासिल करने वाले छिंदवाड़ा जिले की यह उपलब्धि छिंदवाड़ा विकासखंड से नहीं वरन जिले के दूसरे विकासखंडों की बदौलत मिली है। मुख्यालय होने के बावजूद छिंदवाड़ा विकासखंड में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। छिंदवाड़ा विकासखंड में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत 84.03 और कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत 79.80 है।

शेष अन्य विकासखंडों की स्थिति मुख्यालय से बेहतर है। हालांकि जिला स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि छिंदवाड़ा विकास खंड के अंतर्गत निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के अनुत्तीर्ण होने से रिजल्ट पिछड़ गया है। जहां कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के सफल होने के मामले में छिंदवाड़ा विकासखंड फिसड्डी रह गया, वहीं सबसे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के मामले में छिंदवाड़ा ही अव्वल है। जिला शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा विकासखंड में पढऩे वाले विद्यार्थियों में ए प्लस एवं ए हासिल करने वालों की संख्या सबसे अधिक है। उल्लेखनीय है कि ए प्लस, 85 प्रतिशत से अधिक, 76 से 85 प्रतिशत वालों को ए, 66 से 75 प्रतिशत वालों को बी प्लस, 56 से 65 प्रतिशत वालों को बी, 51 से 55 प्रतिशत वालों क ो सी प्लस, 46 से 50 प्रतिशत वालों को सी, 33 से 45 प्रतिशत वालों को डी की श्रेणी में रखा गया है। जबकि 33 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वालों को फेल माना गया है।

शासकीय स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया
निजी स्कूलों का शासकीय स्कूलों से कम परीक्षा परिणाम है। छिंदवाड़ा विकासखंड में निजी स्कूलों की संख्या अधिक है, उनके कारण ही छिंदवाड़ा विकासखंड का परीक्षा परिणाम खराब हुआ है, शासकीय स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
जेके इरपाचे, डीपीसी छिंदवाड़ा