22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा..आखिर किस रणनीति से आदिवासी वोटरों का दिल जीतेंगे अमित शाह

गृह मंत्री के 25 मार्च के आगमन पर बढ़ी राजनीतिक सुगबुगाहट,जिले के 37 फीसदी आदिवासी ज्यादातर कांग्रेस का वोट बैंक

2 min read
Google source verification
Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

छिंदवाड़ा. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को प्रस्तावित छिंदवाड़ा दौरे की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनकी चाणक्य नीति के उपयोग की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा की पहले से ही सामान्य वर्ग पर पैठ है। गृह मंत्री जिले की 37 फीसदी आदिवासी आबादी का दिल जीत ले लेते हैं तो वे छिंदवाड़ा का चुनावी इतिहास बदलने में कामयाब हो जाएंगे।

राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो जिले में इस समय 15.78 लाख मतदाता है। इनमें से करीब 6 लाख वोटर आदिवासी वर्ग के हैं। ये अभी तक कांग्रेस के वोट बैंक का हिस्सा रहे हैं। परिणामस्वरूप आजादी के बाद से ही कांग्रेस के जनप्रतिनिधि निर्वाचित होते आए हैं। भाजपा पिछले दो दशक के विधानसभा चुनावों में तो कामयाब होती रही और लोकसभा के एक चुनाव में अपवाद स्वरूप सुंदरलाल पटवा के समय भी जीत दर्ज की। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी का वोट बैंक खिसकता चला गया। वर्तमान में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर पद तक कांग्रेस के पास है।
भाजपा नेता कह रहे हैं कि पार्टी के वोट बैंक में रिकवरी लाने भाजपा का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के माध्यम से छिंदवाड़ा भाजपा संगठन की सीधी रिपोर्टिंग ली जा रही है। पार्टी के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह की रुचि भी छिंदवाड़ा में बढ़ी है। गृहमंत्री का फोकस कांग्रेस के मजबूत वोटबैंक आदिवासी वर्ग पर सेंध लगाने का है।
......
आदिवासियों की धार्मिक आस्था पर फोकस
गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे में बटकाखापा में आदिवासियों की धार्मिक आस्था का केन्द्र आंचलकुण्ड मंदिर के दर्शन को फोकस में रखा गया है। फिर वे अपनी चुनावी रणनीति और वोट बैंक बढ़ाने के टिप्स भाजपा नेताओं को देंगे।
.....
तो फिर कर पाएंगे भाजपा के मिशन में मदद
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि गृह मंत्री अपनी चाणक्य नीति से आदिवासियों की सहानुभूति अर्जित कर लेते हैं तो वे छिंदवाड़ा में सातों विधानसभा सीट तथा लोकसभा सीट की जीत के भाजपा के मिशन में मदद कर पाएंगे। फिलहाल आदिवासी मानसिकता में बदलाव राजनीतिक दृष्टि से उनके लिए बड़ी चुनौती है। वे कैसे सफल हो पाते है, इस पर पूरे जिलेवासियों की निगाहें हैं।
.....
गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम आज फाइनल करेंगे शिवराज
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम को फाइनल करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे संबंधित अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही पुलिस ग्राउण्ड में सभा की तैयारियों को भी देखेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 18 मार्च को दोपहर 2.15 बजे हेलिकॉप्टर से जंबूरी ग्राउंड भोपाल के हैलिपेड से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे हैलिपेड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4.50 बजे हेलिकॉप्टर से हैलिपेड से प्रस्थान करेंगे। इस मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने का मंतव्य स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे की समीक्षा करने आ रहे हैं।
.....
पहले आंचलकुण्ड में दर्शन,फिर ले सकते हैं सभा
गृह मंत्री का अधिकृत दौरा कार्यक्रम 20 मार्च के बाद दिल्ली से आ जाएगा। फिलहाल भाजपा गलियारों में चल रही चर्चा के अनुसार अमित शाह छिंदवाड़ा की सरजमीं पर कदम रखते ही पहले बटकाखापा के आंचलकुण्ड मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। उसके बाद छिंदवाड़ा लौटकर पुलिस ग्राउण्ड में जनसभा तथा भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेने की संभावना है। पिछले दिनों इस पर केन्द्रीय एजेंसियां काम कर चुकी है और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर प्रस्तावित कार्यक्रम को दिल्ली भी भेजा जा चुका है।