15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात तक रैली-नुक्कड़ सभाओं का चला दौर

आज शाम थम जाएगा प्रचार का दौर

2 min read
Google source verification
MP election 2018: vidhan sabha chunav me bhitarghati pratyasi

MP election 2018: vidhan sabha chunav me bhitarghati pratyasi

छिंदवाड़ा. जिले की सात विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। आखिरी दो दिनों में प्रचार में अचानक तेजी आ गई है।
मुख्य दलों के प्रत्याशियों और बड़े नेता भी अब मैदान में कूद गए हैं और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने और उनसे रूबरू होने की कोशिश में हैं। रविवार को प्रचार की गहमागहमी ज्यादा ही दिखी। भाजपा और कांग्रेस के प्रचार वाहन जहां हर गली मोहल्ले में दिनभर अपने प्रत्याशियों का प्रचार करते रहे साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता हर मोहल्ले में हुजूम के साथ पार्टी का झंडा लहराते हुए मतदाताओं घर-घर जाकर मिले।
इधर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार अंतिम दिनों में तेज कर दिया है। पार्टी के नेताओं ने आखिरी दिनों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में कमान सम्भाल ली है। रविवार को कमलनाथ ने जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं लीं तो शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं जाकर जनसम्पर्क किया। इधर सुबह उनके पुत्र नकुल नाथ युवाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क करते रहे।

कार्यकर्ता हुए आमने सामने
अंतिम दौर में विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता कई बार प्रचार के सामने आमने सामने भी हो रहे हैं। रविवार की दोपहर को छोटी बाजार में एक तरफ से आम आदमी पार्टी के अनिमेश पांडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क कर रहे थे। उसी समय उनके सामने प्रचार के लिए निकले कांगे्रसी कार्यकर्ता आ गए। दोनों तरफ से ढोल बज रहे थे।
प्रचार के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा, हंसी में एक दूसरे को कुछ कहा भी और आगे बढ़ लिए। कार्यकर्ताओं के हुजूम के कारण कुछ देर के लिए यहां जाम की स्थिति बन गई।

रात में ले रहे फीडबैक
इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को जनसम्पर्क करने का मौका बहुत कम मिला है। हालांकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कार्यकर्ता कर रहे हैं। जहां पर प्रत्याशी नहीं पहुंच रहे वहां मुख्य कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नेता तो पहुंचे ही यह देखा जा रहा है। रात को प्रचार अभियान खत्म होने के बाद विशेष बैठक में पूरे दिन का फीडबैक भी चुनाव संचालन और प्रचार की कमान सम्भाल रहे नेता देख रहे हैं। कहां क्या माहौल है, इस बारे में भी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जाती रही।