
सिंगोड़ी. नगर के ताज मिलन ग्राउंड में 18 मार्च को मां वैष्णो देवी जागरण समिति के तत्वावधान में देवी जागरण का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया है। जिले की धार्मिक एवं जागरण नगरी सिंगोड़ी में पिछले 14 बरसों से समिति देवी जागरण का रही है। इस वर्ष भी 18 मार्च को रात्रि ८ बजे से सुप्रसिद्ध कलाकार जॉनी सूफी सिंगोड़ी की धारा पर चैत नवरात्र हिंदू नव वर्ष पर माता रानी के एक से एक बढक़र एक देवी भजनों को प्रस्तुति पेश करेंगे। समिति के अध्यक्ष सोनू सरसवार और जागरण सदस्य संजय सोनी ने बताया कि जिले के सिगोड़ी धार्मिक नगरी में मां का जागरण में गीतों के माध्यम से माता रानी को नमन करने के लिए यह कार्यक्रम कराया जाता है।
कोयापुनेम दर्शन, दीक्षा समारोह 12 मार्च से
परासिया. जय सेवा आदिवासी समिति मायावाड़ी के तत्वावधान में तीन दिवसीय कोयापुनेम दर्शन एवं पुर्न दीक्षा समारोह का आयोजन मायावाड़ी में किया गया है। 12 मार्च को कलश यात्रा, ग्राम के सभी देवी-देवताओ की पूजा पश्चात प्रवचन शुरू होगा। 13 मार्च को सुमरन पाठ, प्रवचन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 14 मार्च को प्रवचन एवं समापन के बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रांतीय पुनेमाचार्य तिरूमाल प्रेमसिंग सल्लाम उपस्थित रहेंगे। आयोजन का उद्देश्य आदिम संस्कृति, संगीत, संस्कार, तीज त्योहार, रीति-रिवाज, परंपरा की समृद्धिशाली संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना है।
रामनवमी को लेकर बैठक
गुढी अम्बाडा. पालाचौरई गुढ़ी में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे लेकर गुढ़ी समुदायिक भवन में राम जन्मोत्सव समिति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम व झांकी को लेकर रूप रेखा तैयार की गई व रामजन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गयी। इस बैठक में जनपद सदस्य गौरव सिंग, शिवकुमार राय, रामचन्द्र पवार, प्रभात विश्वकर्मा, हेमराम पवार, बालचन्द यादव, रंजीत ठाकुर, सुमरन यादव, पारस खंगार, संजय समेत अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
10 Mar 2018 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
