सतत मॉनिटरिंग न करने पर तामिया के कुर्सीढाना के संकुल प्राचार्य व एक जनशिक्षक को सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। पिछले दिनों तामिया दौरे पर गए सहायक आयुक्त बरकड़े को कुर्सीढाना, भांडी, कुंआबादला, हरसदिवासी के स्कूल बंद मिले। लोगों ने बताया कि नागपंचमी के बाद से यह स्थिति बनी हुई है। इसी तरह हाट बाजार के दिन भी संस्था समय के पूर्व बंद करने की शिकायतें मिलीं। यहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी मुख्यालय पर निवास कर रहे हं। इस सम्बंध में मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य और जनशिक्षक की है। दोनों को इस मामले में नोटिस थमाया गया है।