छिंदवाड़ा .छिंदवाड़ा-आमला रेलवे विद्युतीकरण परियोजना के तहत ग्राम गांगीवाड़ा तक विद्युत लाइन का विस्तार किया जा चुका है। इसके आगे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन तक उसे पहुंचाने के लिए रेलवे विकास निगम और सेन्ट्रल रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बुधवार को इस रूट का निरीक्षण किया और रेलवे टै्रक के आसपास की जमीन देखी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों और कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया। वे वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे, उसके बाद उस पर अमल होगा।