22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा के इन स्कूलों ने रोशन किया जिले का नाम

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना  में छिंदवाड़ा के राज्यस्तर पर दो स्कूलों का चयन

2 min read
Google source verification
chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत शासन अंतर्गत आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2016 में चौरई के दो स्कूलों ने जिले का प्रदेश में रुतबा बढ़ाया है। इसके साथ ही 30 में से 8 स्कूल जिला स्तर पर चयनित होने से जिले में भी अव्वल स्थान कायम किया है। वहीं कुछ विकासखंडों के एक भी स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अंतर्गत चयनित नहीं हुए है। जबकि जिले से 3500 स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जानकारी के अनुसार राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए प्रदेश के ५१ जिलों ने आवेदन किया था।

चौरई, छिंदवाड़ा के स्कूलों ने बढ़ाया जिले का रुतबा

इसमें छिंदवाड़ा के चौरई विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्कूल तिघराचम्पत तथा हाईस्कूल खूट पिपरिया समेत 21 स्कूलों का चयन प्रदेशस्तर पर हुआ हैं। ग्रीन स्टार केटेगरी प्राप्त स्वच्छ स्कूलों का चयन किया गया है तथा 15 अगस्त 2017 को इन स्कूलों को पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि राज्यस्तर पर चयनित स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दमखम प्रस्तुत करेगा।

इन स्कूलों का हुआ जिला स्तर पर चयन

शासकीय माध्यमिक स्कूल मदनपुर, शास. माध्यमिक भैसादंड, शास. कन्या जनसेवक माध्य. स्कूल गंज, शास. बालक आश्रम कन्या शिक्षा परिसर, शास. कन्या माध्यमिक नवीन आश्रम, शास. माध्यमिक जवाहर, शास. हाईस्कूल खूट पिपरिया, शास. हायर सेकंडरी बिछुआ, शास. हाईस्कूल खूनाझिर कला, शास. हाईस्कूल खूनाझिर, शास. हाईस्कूल बेरारिया, शास. हायर सेकंडरी देलाखारी, शास. हायर सेकंडरी उत्कृष्ट बिछुआ, शास. हायर सेकंडरी गौनी, शा. बालक माध्यमिक उल्हावाड़ी, शा. हायर सेकंडरी खमरा, शा. हाईस्कूल सिलोटा कला, शा. हाईस्कूल तुमड़ागड़ी, शा. हाईस्कूल ऊर्दू पांढुर्ना, शा. माध्यमिक छुई, शा. बालक प्राथ. आश्रम बटकाखापा, शा. माध्यमिक घोरावाड़ी, शा. कन्या उमावि हर्रई, शा. बालक प्राथ. झिलमिली, शा. हाईस्कूल खूट पिपरिया, शा. हाईस्कूल खूटपिपरिया, शा. उमावि टाप, शा. प्राथ. तिघराचम्पत, शा. माध्य. लोनिकला, शा. प्राथ. मोघर शामिल हैं। ग्रीन स्टार केटेगरी प्राप्त स्वच्छ स्कूलों का चयन किया गया है तथा 15 अगस्त 2017 को इन स्कूलों को पुरस्कार दिया जाएगा।

विकासखंड चयनित स्कूलों की संख्या

1. चौरई 08

2. छिंदवाड़ा 07

3. अमरवाड़ा 01

4. पांढुर्ना 01

5. हर्रई 03

6. परासिया 01

7. तामिया 01

8. मोहखेड़ 02

9. बिछुआ 07