छिंदवाड़ा. तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे गीत के भाव को आत्मसात किए जिंदगी भी एक दूसरे के साथ जीवन-यापन करने वाले दो जुड़वा भाई जीवन की अंतिम यात्रा पर भी एक साथ ही निकले। हम बात कर रहे हैं जिले के ग्राम चौरई थाना क्षेत्र के झिलमिली गांव की जहां एक साथ जन्में दो सगे भाईयों ने आज एक साथ दुनिया से अलविदा कहे दिया है । एक भाई ने नागपुर अस्पताल में शनिवार सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे भाई ने मौत की खबर सुनकर जहर खाकर दम तोड़ दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार झिलमिली गांव निवासी महेश माहोरे पिता अनेक माहोरे एवं मोहन माहोरे 40 साल जुड़वा पैदा हुए थे। दोनों भाईयों का जीवन हंसी-खुशी से चल रहा था। पिछले कुछ दिन पूर्व महेश माहोरे का वाल्व खराब हो जाने से परिजनों द्वारा उसे एक सप्ताह पूर्व नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहंा रविवार की सुबह आठ बजे ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुन खा लिया जहर-महेश माहोरे की मौत की खबर सुनकर वह सदमें में पहुंच गया और उसने गम में जहर का सेवन कर लिया। उल्टी होते देख परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान दोपहर 1 बजे मोहन माहोरे ने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी चौरई पुलिस को भेजी है।
एक साथ निकला जनाजा, छलक आए आंसू
मिली जानकारी अनुसार दोनों जुड़वा भाईयों का एक साथ जनाजा निकला, उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया गया। पूरे गांव में गम का माहौल रहा। परिजन तो दूर गांव के लोगों के आंखों से भी आंसू छलक आए। बताया जाता है कि दोनों भाईयों के अंतिम संस्कार में बढ़ी संख्या में लोग शामिल हुए।