
छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहां से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा हो गया है। कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लडऩे पर सांसद नकुलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। नकुलनाथ ने कांग्रेस के प्रमुख अनुसांगिक संगठन कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी व संगठनों के वार्ड अध्यक्षों की बैठक में विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे, इसीलिये आपको और अधिक मेहनत व लगन से जुटना होगा ताकि हम उनकी जीत का नया इतिहास बना सकें। उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए हर वार्ड में आने का वादा किया। एनएसयूआई की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई का प्रदर्शन कभी कॉलेज के अंदर नहीं कॉलेज के गेट के बाहर होना चाहिए। छात्र संगठन की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों की समस्याएं उठाए।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मेरी परिकल्पना थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने विश्वविद्यालय को पूर्ण आकार नहीं लेने दिया। पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और विश्वविद्यालय सहित अन्य रूके हुए विकास कार्य प्रारंभ होंगे।
Published on:
10 May 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
