
छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमल नाथ फिर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने भी लगातार दूसरी बार उनके मुकाबले स्थानीय नेता विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पहले से ही छिंदवाड़ा में ही कमल नाथ को घेरने की तैयारी की थी। अमित शाह सहित भाजपा के बड़े नेता एक साल से यहां सक्रिय हैं। वहीं कांग्रेस की प्रचार की कमान कमल नाथ के बेटे व सांसद नकुल नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के हाथों में है।
स्थानीय नहीं, प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर प्रचार
कोई बड़ा स्थानीय मुद्दा न होने से दोनों प्रमुख दल प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं। चुनाव की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पड़ोस के जिले सिवनी और अमित शाह जिले की जुन्नारदेव सीट का दौरा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल व राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सभा कर चुके हैं। उधर, नकुल इतने आश्वस्त हैं कि लोगों को पिता के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देते दिख रहे हैं।
पुलिस लाइन ग्राउंड में चुनावी चर्चा करते लोगों में से बाबा ठाकुर को लगता है कि कमल नाथ की दावेदारी पक्की है। सुमित सहगल ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, भ्रष्टाचार न हो और जिले का विकास हो, जो भी प्रत्याशी जीते उससे यही उम्मीद है। श्रीकांत मालवीय को लगता है कि छिंदवाड़ा में विकास नहीं हुआ, सिर्फ सपने दिखाए गए। पिंटू महाराज के अनुसार, इस सीट की पहचान कमल नाथ से ही है और क्षेत्र पर उनका प्रभाव एकतरफा है।
मतदाताओं से वादे
कांग्रेस : नारी सम्मान योजना व सस्ते गैस सिलेंडर के अतिरिक्त किसान कर्जमाफी, ओपीएस, मुफ्त बिजली, छात्रवृत्ति व मुफ्त शिक्षा, जातिगत सर्वे, ओबीसी आरक्षण।
भाजपा : लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाना, 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप-स्कूटी, नई स्टार्टअप नीति व छिंदवाड़ा को संभाग का दर्जा।
Published on:
09 Nov 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
