
cricke
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की मेजबानी में जिला स्तरीय महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन घोराबाड़ी खुर्द में किया जा रहा है । खेल अधिकारी नीरज पाल ने बताया कि शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और पांढुर्र्ना कॉलेज के मध्य खेला गया। पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। पीजी कॉलेज के तनिष्क देशमुख ने 55 गेंदों पर 5 सिक्स और 11 चौके की मदद से 110 रन बनाए । इदरीश ने 2 सिक्स और 5 चौके की मदद से 55 रन बनाए। पांढुर्ना की टीम मात्र 62 रनों पर ढेर हो गई। पीजी कॉलेज के राकेश ,नारायण चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए। निर्णायक अंसार अंसारी ,संजय बामने रहे। स्कोरर कुलदीप रघुवंशी पावेल सिंह थे। रविवार को पहला मैच सुबह 9 बजे से शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव और शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के बीच होगा दूसरा क्वार्टर फाइनल डीडीसी कॉलेज छिंदवाड़ा और शासकीय महाविद्यालय चौरई के मध्य खेला जाएगा। ग्राम पंचायत धमनिया के कमता ढाना में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परासिया, तामिया, अमरवाड़ा, हर्रई जुन्नारदेव विकासखंड की 42 टीमों ने भाग लिया। ग्रामीण युवा केंद्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक कलशराम मर्सकोले ने बताया कि ग्रामीण खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शेरू क्लब धमनिया को समिति द्वारा नगद 5 हजार एवं शील्ड प्रदान की गयी। द्वितीय स्थान पर बिछुआ पठार टीम को तीन हजार नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर पनारा की टीम रही जिससे दो हजार रुपए एवं शील्ड दिया गया।
Updated on:
02 Jan 2022 06:10 pm
Published on:
02 Jan 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
