छिंदवाड़ा. जिले में मतदान को लेकर उत्साह की लहर देखी जा रही है। आलम यह है कि मतदाना 6.15 बजे से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे थे। आम हो खास सभी मतदान करने पहुंच रहे हैं। सूबे के मुखिया कमलनाथ ने शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र में अपने बेटे और लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के साथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।
वहीं कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने शिवाजी चौक के समीप स्थित श्रीनाथ स्कूल में मतदान किया है। कलेक्टर ने मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान करने की अपील भी की है।