21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री कन्या विवाह: आयोजन की तिथि में बदलाव, अब इस दिन बजेंगी शहनाई

कम आवेदनों ने बिगाड़ा निगम का गणित, अब 30 जनवरी को होगा सामूहिक विवाह

less than 1 minute read
Google source verification
shadi_1.jpg

Chief Minister Kanya Marriage

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथि बदल गई है। अब यह विवाह डेढ़ माह बाद 30 जनवरी 2023 को होगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 14 दिसंबर को पोला ग्राउंड पर किया जा रहा था। इसके लिए 30 नवंबर तक विवाह के लिए इच्छुक जोड़ों से आवेदन मंगाए गए थे। निगम क्षेत्र के रहवासियों ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर विवाह करने में रुचि नहीं दिखाई। अंतिम तिथि तक करीब सवा सौ आवेदन फॉर्म ही वितरित हुए। इनमें से 91 जोड़ों के आवेदन वापस आए और उनका पोर्टल में पंजीयन हुआ। वहीं जनपद छिंदवाड़ा के अंतर्गत भी कुल 13 आवेदन आए। कुल 104 जोड़ों का पंजीयन पोर्टल में हुआ। विवाह के लिए आए कम आवेदन ने निगम के खर्च का गणित ही बिगाड़ दिया। इसी वजह से निगम ने तिथि आगे बढ़ा दी।

शासन से निगम को छह हजार रुपए प्रति जोड़ा मिलेगा
पोला ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन की समस्त तैयारी नगर निगम को करनी है। इसके लिए शासन प्रति जोड़े 6 हजार रुपए निगम को आवंटित करेगा। 104 विवाहों के लिए निगम को करीब 6 लाख रुपए ही मिलते, जबकि खर्च इससे कई गुना अधिक आने की सम्भावना है। जोड़ों की कम संख्या के कारण निगम ने विवाह के लिए इच्छुक युवक युवतियों को एक और मौका देने के लिए तिथि आगे बढ़ाई।


इनका कहना है
पूस माह की मान्यता के चलते काफी संख्या में लोगों ने आवेदन नहीं किए हैं, उन्हें आवेदन के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ ले सकें।
आयुक्त नगर निगम