
क्षतिग्रस्त फर्श पर पढ़ाई करने बच्चे मजबूर
छिंदवाड़ा. खैरवानी/हनोतिया. विकासखंड की ग्राम पंचायत बुधवारा के प्राथमिक शाला भवन में इन दिनों नन्हें बच्चे उखड़े हुये फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने मजबूर हैं। स्कूल के कमरों का फर्श पूरी तरह जर्जर हो गया है और विद्यार्थी फर्श पर मिट्टी भरकर गोबर से लिपाई कर स्कूल में पट्टी बिछाकर बैठ रहे है।
जहां शासन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े बजट खर्च कर रही है परंतु बच्चों तक ये सुविधाएं पहुंच नहीं पा रही हैं। वैसे भी ग्रामीण अंचल के स्कूलों में बच्चों को मूलभूत सुविधाएं अभी तक नजर ही नहेीं आ रही हैं। सरकारी स्कूलों में कहीं छत जर्जर है तो कहीं फर्श नहीं है कहीं ब्लैक बोर्ड नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में बच्चे अध्ययन कैसे करे यह समझ से परे है। बुधवारा के प्राथमिक शाला भवन की ओर शासन का ध्यान नहीं होने से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है और बच्चे भी बेखबर हैं। ग्रामीणों ने शासन व पंचायत से स्कूल में फर्श के निर्माण की मांग की है।
इधर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोधीखेड़ा में गत दिवस बच्चों के स्वास्थ्य की जांच शासकीय अस्पताल लोधीखेड़ा की टीम ने किया। बच्चों का स्वास्थ परीक्षण कर टिटनेस का इंजेक्शन दिया गया तथा ओ आर एस के पैकेट वितरित किए गए हैं। इसके अलावा जिन बच्चों को बुखार था उन्हें दवाएं वितरित की गईं। शासकीय अस्पताल की जांच टीम में नमिता यादव, उइके मैडम उपस्थित के अलावा विद्यालय के प्राचार्य के साथ शाला का स्टॉप मौजूद रहा।
Published on:
30 Nov 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
