13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊनी कपड़े मिलने पर मुस्कुराए बच्चे

हम फाउंडेशन भारत की ओर से उमराड़ी गांव में 30 बच्चों और 20 महिलाओं को उमादेवी शुक्ल के सहयोग से गरम कपड़े, ऊनी स्वेटर एवं शॉल भेंट किए गए। इस दौरान फाउंडेशन की महिला संस्कृति शाखा अध्यक्ष शचि अखिलेश शुक्ला,वर्षा मिगलानी उपस्थित थे। ।इससे पहले कोरोना महामारी के समूल उन्मूलन के लिए पंडित पवन परसाई ने सुंदरकांड का पाठ किया। पाठ समाप्ति पर प्रसादी का वितरण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
help.jpg

Children smiling on getting woolen clothes

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव . हम फाउंडेशन भारत की ओर से उमराड़ी गांव में 30 बच्चों और 20 महिलाओं को उमादेवी शुक्ल के सहयोग से गरम कपड़े, ऊनी स्वेटर एवं शॉल भेंट किए गए। इस दौरान फाउंडेशन की महिला संस्कृति शाखा अध्यक्ष शचि अखिलेश शुक्ला,वर्षा मिगलानी, सुरेखा जायसवाल, माया सोनी, बॉबी रामकुमार शर्मा, नीतू चौरिया, हर्षा मीरानी ,सरला चौरसिया, जिला महामंत्री संजय जैन, तरुण बत्रा तहसील अध्यक्ष राहुल अमूले उपस्थित थे। हर्षद मीरानी, शालिग्राम, आकाश, सुदर्शन नाग का सहयोग रहा।इससे पहले कोरोना महामारी के समूल उन्मूलन के लिए पंडित पवन परसाई ने सुंदरकांड का पाठ किया। पाठ समाप्ति पर प्रसादी का वितरण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपला में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्य अशोक शिंदे ने की गई। छात्रहितों व स्कूल की गतिविधियों को लेकर हुई संवाद बैठक में पालकवर्ग ने विचार रखे और सुझाव दिए। जन शिक्षक विजय मोहोड, छात्रावास अधीक्षक एसडी धुर्वे, ,गणेश परतेती व शिक्षक मौजूद थे। संचालन राजेंद्र सरवरे ने किया।नगर परिषद सीइओ दिशा डेहरिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को वार्ड आठ सोनी मोहल्ले में रहवासियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। बाजार जाते समय जूट या कपड़े का थैला ले जाने को समझाया गया। सिंगल उपयोगी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे ओर ना ही किसी को करने दे। सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान सिविक रिसोर्ट मैनेजमेंट से वर्षा बर्मन, रागिनी सिन्हा, टीम मेंबर निखिल पाटिल, सुमित सोनी, शिवानी चौहान, अंकित रघुवंशी, मुदस्सिर खान आदि उपस्थित रहे।