
सिम्स निर्माण परिसर में काम बंद पड़ा है।
छिंदवाड़ा. मेडिकल कॉलेज के विस्तार प्रोजेक्ट सिम्स के निर्माण पर एक अरब खर्च होने के बाद ग्रहण लग गया है। बजट प्राप्त न होने पर एजेंसी ने काम करना बंद कर दिया है और प्रोजेक्ट छोडऩे के मूड में हैं। कहा जा रहा है कि पीआईयू के संशोधित 750 करोड़ रुपए की लागत के प्रस्ताव को शिवराज सरकार मंजूरी के साथ बजट आवंटन करती है, तभी एजेंसी वापस लौट सकती है।
बता दें कि 20 नवम्बर 2019 को मेडिकल कॉलेज परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1455 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया था। पीआईयू के अधीन इसका ठेका मुंबई के शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को दिया गया था। वर्ष 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद इस प्रोजेक्ट के दुर्दिन शुरू हो गए। जैसे-तैसे तीन साल में इस निर्माण में एक अरब रुपए खर्च कर बेसमेंट तैयार किया जा चुका है। आगे बजट न मिलने पर निर्माण एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज परिसर पर काम करना बंद कर दिया है। एजेंसी इस प्रोजेक्ट को काम छोडऩे का इरादा पीआईयू के अधिकारियों के समक्ष जता चुकी है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट निर्धारित समय से पिछड़ सकता है।
.....
केबिनेट में जाएगा सिम्स का संशोधित प्रस्ताव
पिछले साल 2021 में शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के सिम्स निर्माण के बजट 1455.33 करोड़ रुपए पर कटौती कर दी थी और 665.88 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत थी। इस साल 2022 में पीआईयू के अधिकारियों ने 750 करोड़ रुपए का संशोधित प्रस्ताव तैयार कर उसे भोपाल पहुंचाया है। पीआईयू के अधिकारी कह रहे हैं कि इस प्रस्ताव को शिवराज सरकार की केबिनेट बैठक में रखा जाएगा। जिसमें प्रस्ताव को हरी झण्डी मिलने की उम्मीद है। उसके बाद बजट आवंटन होने पर ही निर्माण एजेंसी पुन: काम शुरू कर सकती है।
......
प्रोजेक्ट में अब तक यह था प्लान
राजनीतिक रस्साकशी में फं से इस प्रोजेक्ट के बजट में पिछले साल 2021 में कटौती की गई थी। जिसमें सिम्स में हृदय रोग और कैंसर के स्पेशल इलाज के ब्लॉक समाप्त कर दिए गए थे। मेडिकल कॉलेज में 250 सीट को भी 150 सीट पर सीमित कर दिया गया था। पहले यह 1.80 लाख वर्ग मीटर में प्रस्तावित था, अब उसे केवल 69 हजार 500 वर्गमीटर में ही कर दिया गया है।
.......
पहले था 30 माह का लक्ष्य, अब लगेंगे कई साल
वर्ष 2019 में भूमिपूजन के समय इस निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 30 माह निर्धारित किया गया था। इसकी मंथर गति देखते हुए साफ है कि अब निर्माण में कई साल लगेंगे। उस समय ये दावा था कि सिम्स निर्माण का लाभ छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी सहित महाराष्ट्र के मरीजों को मिलेगा। फिलहाल ये केवल सपना रह गया है।
.....
इनका कहना है...
सिम्स निर्माण की संशोधित लागत 750 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पुन: भोपाल पहुंचाया गया है। जिसे जल्द केबिनेट की मंजूरी मिलने की आशा है। फिलहाल सिम्स निर्माण के बेसमेंट पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हंै।
-निलेश गुप्ता, सम्भागीय परियोजना यंत्री, परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा
.....
महत्वपूर्ण तथ्य
सिम्स निर्माण की लागत 750 करोड़ रु.
सिम्स में एडमिशन सीट 150
सिम्स में प्रस्तावित ब्लॉक 04
सिम्स का आकार 69 ,500 वर्गमीटर
सिम्स में बिस्तर 899
.....
Published on:
02 Dec 2022 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
