18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Action mode: टूटेगा शहर का सबसे चर्चित अवैध निर्माण

- अंजुमन कॉम्प्लैक्स पहुंचे निगम आयुक्त- नियम विरुद्ध निर्माण पर होगी कार्रवाई- जमीन के व्यावसायिक उपयोग का मामला- वर्ष 2017 में छह हजार वर्गफीट पर थी आवासीय अनुमति

2 min read
Google source verification
Anjuman Complex

Anjuman Complex


छिंदवाड़ा।
शहर में अंजुमन कॉम्प्लैक्स पर जल्द ही जमीन के व्यावसायिक उपयोग के मामले पर गाज गिर सकती है। निगम आयुक्त राहुल सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बुधवार को इस स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई को कहा।

बताते हैं कि वर्ष 2017 में इस स्थल पर करीब तीन से छह हजार वर्गफीट जमीन के आवासीय उपयोग की अनुमति नगर निगम ने दी थी। इसके बजाय इस जमीन पर तीन मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स का निर्माण हो गया।
इसकी शिकायत पार्षद संतोष राय ने की थी और हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने दिशा-निर्देश भी दिए। इस मामले में बुधवार को निगम प्रशासन हरकत में आया। निगम आयुक्त समेत अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। संभवत: इस कॉम्प्लैक्स को गिराने की योजना बनाई है। एक दो दिन में इसका पहले नोटिस दिया जाएगा। फिर इस व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स को तोडऩे की कार्यवाही शुरू होगी।


19 दुकानदारों को नोटिस से गरमाया मामला
नगर निगम की ओर से नरसिंहपुर रोड श्याम टॉकीज क्षेत्र के 19 दुकानदारों को नोटिस दिए जाने का मामला गरमाता नजर आ रहा है। इस पर दुकानदार गुरुवार को अपना विरोध दर्ज कराएंगे। नोटिस मिलने के बाद उन्होंने निगम अध्यक्ष सोनू मागो के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दुकानदारों का कहना पड़ा कि अचानक दुकान खाली करने के नोटिस थमा दिए गए। इससे उनका परिवार का गुजारा चलता है। फिलहाल इस मामले को जमीन हथियाने के षड्यंत्र के रूप में भी देखा जा रहा है। फिलहाल निगम ने सात दिन का नोटिस जारी किया है।


खुले में मांस-मछली विक्रय पर दो हजार का जुर्माना
कलेक्टर द्वारा गठित दल ने शहर के मटन मार्केट क्षेत्र में खुले में पशु मांस एवं मछली का विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की। एक दुकानदार पर 2000 रुपए का चालान किया। इस दौरान राजस्व अधिकारी साजिद खान, स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल एवं निगम के अन्य उपस्थित रहे।