31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Clean India : गणेशोत्सव के दौरान स्वच्छता की अनूठी पहल, आप भी लें सीख

शहर में फूलमालाएं एकत्र करने चलेंगे वाहन, भंडारे में पत्तल व दोने और बर्तन का कराएंगे उपयोग

less than 1 minute read
Google source verification

नगर निगम जल्द बुलाएगा समिति संचालकों की बैठक
सिंगल यूज प्लास्टिक बंद कराने शुरू होंगे प्रयास
छिंदवाड़ा. गणेशोत्सव में प्रतिमाओं की फूल-मालाओं को एकत्र करने के लिए नगर निगम अलग से वाहन चलाएगा। इसके साथ ही शहर में होने वाले भंडारे में सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल को बंद करने के लिए पत्तल-दोने और बर्तन का उपयोग कराएगा। नगर निगम इसको लेकर जल्द समिति संचालकों की बैठक बुलाएगा।
शहर में इस समय प्रतिदिन निकलने वाले 64 टन कचरे में प्लास्टिक करीब 4 टन है। त्योहार के समय सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा की मात्रा बढ़ जाती है। खासकर गणेशोत्सव समापन पर जब भंडारे शुरू होंगे, तब अत्यधिक मात्रा में यह कचरा नजर आएगा वहीं सडक़ों पर भी यह जहा-तहां नजर आएगा। इस कचरे को नष्ट और रिसाइकिल क रना मुश्किल है। इस स्थिति को देखते नगर निगम ने डिस्पोजल पर लगाम लगाने के लिए खासतौर पर रणनीति बनाई है। इसमें पहला यह है कि गणेशोत्सव समितियों की बैठक लेकर संचालकों को सिंगल यूज डिस्पोजल बंद करने के लिए प्रेरित किया जाए। भंडारों में इको फ्रेंडली पत्तल दोना और बर्तन का उपयोग कराया जाए। इस पर बैठक एक-दो दिन में हो सकती है।

स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार रखेंगे नजर

नगर निगम में आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें गणेशोत्सव में शहरी सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सूखा-गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने को कहा। इसके साथ ही जामुनझिरी में एफएसटीपी प्लांट, कम्पोस्ट खाद और कचरा बेस लैंड फिलिंग वैज्ञानिक ढंग से करने की बात कहीं। गणेशोत्सव में फूलमालाएं एकत्र करने और भंडारे में दोना-पत्तल का इस्तेमाल बढ़ाने की तैयारी के निर्देश भी दिए।

Story Loader