21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के काले कारनामों का जनता जवाब देगी : सीएम

कहा- भाजपा छिंदवाड़ा से हटाएगी अंधेरा, कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर हिंदू-मुस्लिम को खूब लड़ाया

2 min read
Google source verification
cm.jpg

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चौरई में रोड शो, शाहपुरा चांद में स्थानीय कार्यक्रम और शहनाई गार्डन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। इस उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब देने के लिए तैयार है। भाजपा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी। भाजपा छिंदवाड़ा का अंधेरा हटाएगी और यहां कमल खिलेगा। शाहपुरा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष तीन हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। मैं खुलकर बोल रहा हूं, कांग्रेस ने भगवान राम को लेकर हिंदू मुस्लिम को खूब लड़ाया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गई, कांग्रेस के सारे लोगों ने कहा था कि खून की नदियां बह जाएगी क्योंकि खून की नदियां उनके खून में थी, हिंदू मुस्लिम को लड़ाते-लड़ाते हमारा स्वर्ग से सुन्दर कश्मीर आतंक का अड्डा बन गया था। जहां 40 हजार लोगों की हत्या हुई थी। इन विचारों के कारण से भारत की पहचान गलत बनती थी, भाजपा वो सारे कांटे हटा रही है।
कांग्रेस को उसके कर्म भुगतने पड़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी चला रहे हैं, लाखों-करोड़ों का चंदा ले रहे हैं। चंदा लेने के बाद इनकम टैक्स का हिसाब नहीं देंगे। आप कानून के ऊपर हो गए क्या? इनकम टैक्स डिपार्मेंट नोटिस दे रहा है, पेनल्टी लग रहा है। कांग्रेस को उसके कर्म भुगतना पड़ेंगे। अगर कोई गलत करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कमलेश शाह ने क्या गलत किया। पार्टी ही तो ज्वाइन किया। कांग्रेस को लेकर कहा कि ऐसे किसी गोंड़ समाज के आदमी को आप भी राष्ट्रपति बना देते या किसी आदिवासी अंचल से बना देते। कहते हैं तुम ऐसा करोगे तो पार्टी से निकाल दिए जाओगे, तुम गद्दार हो, तुम बिकाऊ हो, आप गालियां बकते हो। हमारे यहां तो 5 हजार साल पुराना भगवान श्रीकृष्ण का इतिहास है, शिशुपाल ने 100 गालियां दी और आखिरी में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर सुदर्शन चक्र चलाया और शिशुपाल की गर्दन अलग कर दी थी। सीएम ने कहा कि आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है, जिनको जो बोलना है बोलने दो। 19 तारीख में आपके हाथ में सुदर्शन चक्र आएगा। आपकी उंगली में ताकत आएगी। 19 अप्रैल तक कई प्रकार के आकर्षण होंगे, विभिन्न प्रकार के वादे करेंगे, आंसू बहायेंगे, लेकिन ये घडिय़ाली आंसू है इनके चक्कर में मत पडऩा।