
chhindwara CM Rise School
गुरैया स्थित सीएम राइज स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की तिथि 15 से 21 अप्रेल तक रहेगी। 23 अप्रेल को प्रवेश सूची जारी होगी। 26 अप्रेल तक समस्त दस्तावेजों लेकर प्रवेश भी सुनिश्चित कर दिए जाएंगे। इधर, स्कूल का नया भवन भी बनकर तैयार हो चुका है। अब नए भवन की क्षमता के अनुरूप ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नए भवन में विद्यार्थियों को बैठाकर अध्यापन शुरू कर दिया जाएगा।
सीएम राइज स्कूल में प्रवेश के लिए उम्र की सीमा तय है। 31 जुलाई 2025 की स्थिति में कम से कम चार वर्ष एवं अधिकतम साढ़े 5 साल के बच्चे के लिए केजी वन, न्यूनतम 5 वर्ष एवं अधिकतम साढ़े 6 वर्ष के बच्चे के लिए केजी टू में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। 30 सितंबर 2025 की स्थिति में न्यूनतम 6 वर्ष एवं अधिकतम साढ़े 7 साल के बच्चे के लिए पहली कक्षा में हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में आवेदन की पात्रता होगी। इसके साथ ही दूसरी से लेकर नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पिछले साल की कक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही पात्रता रहेगी। कक्षा 11 वीं के प्रवेश कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
सीएम राइज स्कूल गुरैया के आसपास के एक किमी के दायरे में आने वाले शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी। बाद में दो एवं तीन किमी के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद यदि रिक्तियां रहीं, तो अन्य आवेदनकर्ता विद्यार्थियों को स्कूल से कम दूरी के अनुसार प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
केवी वन में नए बच्चों का प्रवेश होगा। इसके लिए सीएम राइज स्कूल गुरैया के नजदीक रहने वाले आवेदनकर्ता अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आरटीई के नियम के अनुसार पहले 1 किमी, उसके बाद 2 एवं 3 किमी दूरी तक रहने वाले बच्चों के प्रवेश लिए जा सकेंगे। यदि रिक्ति रहीं तो अधिक दूर रहने वाले अभिभावकों को भी अवसर मिल सकेगा।
Published on:
13 Apr 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
