16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Rise School: बहुत कठिन है डगर इस दर की

- गुरैया रोड को सुधारा पर स्कूल तक की सडक़ को भूल गए - मार्ग को चौड़ाकर पक्की सडक़ बनाने की जरूरत सीएम राइज स्कूल, छिंदवाड़ा स्कूल, छिंदवाड़ा सीएम राइस स्कूल, छिंदवाड़ा एजुकेशन

2 min read
Google source verification
CM Rise School in chhindwara

CM Rise School in chhindwara

छिंदवाड़ा। जिले में प्राथमिकता के तौर पर चार सीएम राइज स्कूल चयनित हुए थे। इनमें छिंदवाड़ा विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैया को उन्नत करके सीएम राइज स्कूल बनाना तय हुआ। यह तीसरा साल है जब विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक स्कूल पहुंच मार्ग को सुगम नहीं बनाया गया। गुरैया रोड से दो किमी दूर स्थिति सीएम राइज स्कूल पहुंचने मेें न तो शिक्षकों को सुविधा हो रही है और न ही अभिभावकों को। सडक़ जगह-जगह से कट चुकी है। गिट्टी बाहर आ चुकी है। चौड़ाई भी इतनी कम है कि दो चौपहिया वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते। जबकि भविष्य में गुरैया सीएम राइज स्कूल तक बच्चों के आवागमन के लिए स्कूल बस भी चलाई जानी है।

हर साल बढ़ रही है संख्या
गुरैया सीएम राइज स्कूल इन दिनों अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है, हर साल इस स्कूल के लिए सैकड़ों आवेदन होते हैं। साल 2022 में कुल बच्चों की संख्या 722 से साल 2023 में 1030 हो चुकी है। इस बार 16 मार्च से प्रवेश के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। केजी वन, पहली, 9वीं, 11वीं के सभी संकाय में लगभग 340 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों की संख्या लगभग 1300 तक पहुंच जाएगी। सुबह 10:30 बजे से स्कूल के समय से लेकर शाम 4:30 बजे तक इस मार्ग पर यातायात काफी बढ़ जाता है।

बस चलाने की योजना, सडक़ मात्र 10 फीट
सीएम राइज स्कूल के रूप में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत गुरैया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। इस स्कूल से लेकर पहुंच मार्ग जनपद पंचायत अंतर्गत है, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग को बनाना है। विभाग ने चैतन्य आश्रम से लेकर गुरैया ढाना तक नई रोड का निर्माण तो किया परंतु शहर की ओर से गुरैया रोड के मोड़ से डेढ़ किमी की सडक़ नहीं बनाई। वहीं इस सडक़ की कई जगह चौड़ाई 20 फीट तो कुछ जगह 10 फीट ही बची है। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज स्कूलों के दूर दराज स्थित विद्यार्थियों के लिए बस चलाने की भी योजना है। बस चलाए जाने की स्थिति में इस सडक़ से एक साथ दो बसें भी निकलना मुश्किल होगी। अभी भी ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टरों का आवागमन होता है।

इनका कहना है
सीएम राइज स्कूल पहुंच मार्ग काफी खस्ताहाल है। सडक़ इतनी संकरी है कि एक साथ दो वाहन गुजरना मुश्किल है। आने वाले समय में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ेगी। साथ ही सीएम राइज स्कूल की बसों का भी संचालन होगा। सडक़ों की इस स्थिति से आवागमन काफी कठिन होगा।
- संजय कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य सीएम राइज स्कूल