
chhindwara
छिंदवाड़ा। मप्र शासन की योजना सीएम राइज विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारम्भ हो चुका है। योजना के अंतर्गत पहले चरण में निजी स्कूलों की तर्ज पर स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रदेश के 255 और जिले के 11 विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है। इन विद्यालयों में भले ही कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन अब केजी से १२ वीं तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती नए सिरे की जा रही है। भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के ही नियमित शिक्षकों से की जानी है। न तो नई भर्तियां की जाएंगी और न ही ऐसे स्कूलों के शिक्षक लिए जाएगें जिनके विद्यालयों का
परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा होगा।
उल्लेखनीय है कि सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने के लिए पहले से पढ़ा रहे शिक्षकों को भी पात्रता परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन एजुकेशन पोर्टल और विमर्श पोर्टल पर दस सितम्बर के अंदर ही करना होगा।
गौरतबल है कि सीएम राइज विद्यालयों के लिए प्रशासकीय स्तर पर उप प्राचार्य, माध्यमिक एवं प्राथमिक सेक्शन के लिए अलग-अलग प्रधान अध्यापक, अकादमिक स्तर पर प्री-प्राइमरी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक, कक्षा छठवीं से 12 के लिए विषयमान शिक्षक, सह अकादमिक स्तर पर लाइब्रेरियन, कम्प्यूटर शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, संगीत शिक्षक (गायन, वादन एवं नृत्य, फाइन आर्ट), मनोवैज्ञानिक, कॅरियर काउंसलर एवं स्पेशल एजुकेटर भर्ती किए जाएंगे।
शिक्षकों की होगी लिखित परीक्षा
स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों के अनुसार सम्बंधित पद के लिए विहित निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले विषय का अनुभव न्यूनतम पांच वर्ष एवं उम्र 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रश्नपत्र 80 अंकों का होगा। इसमें विषय ज्ञान 50 अंकों का, एप्टीट्यूड टेस्ट, साइक्रोमेटिक टेस्ट एवं अंग्रेजी ज्ञान शेष अंकों का होगा। प्रत्येक भाग में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करना आवश्यक होगा। इनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सह अकादमिक पदों के लिए केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
इनका कहना है
स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के ही नियमित शिक्षकों को पात्र मानते हुए उनसे आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रतिनियुक्ति नहीं, बल्कि भर्ती के आधार पर रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए निर्धारित पात्रता परीक्षा से गुजरना होगा।
- अरविंद चौरगड़े, डीइओ
Published on:
28 Aug 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
