17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आज किसानों को देंगे यह सौगात

cmपुलिस लाइन में दोपहर 12.30 बजे से होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
CM will give this gift

CM will give this gift

छिंदवाड़ा . पुलिस लाइन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अपने हाथों से मुख्यमंत्री भावांतर योजना में अंतर की राशि पाने वाले किसानों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे। ऐसे किसान जिन्हें इस योजना में एक लाख रुपए या इससे ज्यादा की राशि सरकार की ओर से मिली है उन्हें पत्र दिए जाएंगे। हर विकासखंड से ऐसे पांच-पांच किसानों को चुना गया है।
मिली जानकारी के अुनसार प्रतीकात्मक तौर पर इन किसानों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे। किसानों को भावंातर में राशि के अंतर का भुगतान तो आटीजीएस के जरिए किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
गौरतलब है जिले में नवम्बर माह में भावांतर भुगतान योजना में छह हजार 700 किसानों को लाभ मिलना है। पूरे जिले में 13 करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में जमा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अपने संक्षिप्त दौरे में लाडलियों से भी मिलेंगे। वे मंच से दस लाडलियों को इस योजना से जुड़े प्रमाण पत्र सौंपेंगे। शहरी क्षेत्र से दस बालिकाओं को उनके माता-पिता के साथ इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। महिला सशक्तिकरण विभाग को यह जिम्मा दिया गया है।

सरकारी विभागों के लगेंगे प्रदर्शनी स्टॉल
प्रदेश के सरकारी विभाग अपनी प्रगति और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी आयोजन स्थल पर लगाई गई है। सरकारी विभागों के ३५ से ज्यादा स्टॉल यहां लगे हैं। स्टॉलों पर पूरी प्रचार सामग्री माध्यम भोपाल ने उपलब्ध कराई है। बैनर पोस्टर के साथ बोर्ड भी भोपाल से ही बुलाए गए हैं। सोमवार से यह तैयारी की जा रही है। ध्यान रहे आयोजन स्थल पर पंडाल, मंच से लेकर बैठक व्यवस्था ‘माध्यम’ ही कर रही है।

नौ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा 12 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कार्य समाप्ति तक 9 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है । इनमें डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की को हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा, तहसीलदार चौरई सुधीर जैन को वीआईपी दीर्घा, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सुनीता खंडाइत और तहसीलदार छिन्दवाड़ा आकांक्षा चौरसिया को पुलिस ग्राउंड में सभा स्थल पर महिला बैठक व्यवस्था, तहसीलदार मोहखेड़ देवानंद गजभिये और नायब तहसीलदार चांद गणेश प्रसाद डेहरिया को पुलिस ग्राउंड में सभा स्थल पर पुरूष बैठक व्यवस्था, नायब तहसीलदार उमरेठ गोपीचंद पवार को पुलिस ग्राउंड में सभा स्थल पर जनप्रतिनिधिगणों की बैठक व्यवस्था तथा नायब तहसीलदार नजूल रामकृष्ण साहू को सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा का दायित्व सौंपा गया है।