15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उरधन खदान के कोल स्टाक में आग, ऐसे बचाया एक बड़ा हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ परासिया . पेंच क्षेत्र की उरधन कोयला खदान के लगभग दो लाख टन कोयले में लगी आग को बुझाने की कवायद में सी फाइव कंपनी सफ ल हुई है। खदान में जलते कोयले के ढेर को मुख्य ढेर से अलग कर दिया गया है। जलता ढेर अलग कर इसे बुझाने का काम भी तेजी […]

less than 1 minute read
Google source verification
coal

coal news parasiya

छिंदवाड़ा/ परासिया . पेंच क्षेत्र की उरधन कोयला खदान के लगभग दो लाख टन कोयले में लगी आग को बुझाने की कवायद में सी फाइव कंपनी सफ ल हुई है।

खदान में जलते कोयले के ढेर को मुख्य ढेर से अलग कर दिया गया है। जलता ढेर अलग कर इसे बुझाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। उरधन ओपन कास्ट कोयला खदान में दो लाख टन कोयले का स्टाक हो गया था। बारिश होने और तापमान बढने से कोयले में स्पानटेनियस हीटिंग हो गई, इससे कोयला सुलग उठा था। कंपनी ने अपने कर्मचारी ओर मशीनें लगाकर सबसे पहले कोयले के जलते हुए ढेर को मुख्य ढेर से काटा गया। इसको काटकर अलग करने से आग से एक बडा हिस्सा बच गया। इसके बाद कंपनी ने मशीने लगाकर जलते हुए कोयले को फैलाया और इस पर पानी की तेज धार छोड़ी। इससे कोयले का तापमान कम हुआ। लगातार सात दिनों से जारी प्रयासों के बाद अब आग कम हुई है।