18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांढुर्ना में जल्द हो कलेक्टर व एसपी की नियुक्ति

पांढुर्ना जिला के पूरी तरह गठन और जल्द ही कलेक्टर, एसपी की पदस्थापना के संबंध में भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनोज पुष्प से भेंट की। भाजपा के प्रकाश उईके, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र घोड़े, कृष्ण कुमार डोबले ने कलेक्टर से नांदनवाड़ी में तहसीलदार कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही कहा कि राज्य सरकार को पांढुर्ना में जल्द से जल्द कलेक्टर व एसपी की नियुक्ति करनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp.jpg

Collector and SP should be appointed soon in Pandhurna

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना .पांढुर्ना जिला के पूरी तरह गठन और जल्द ही कलेक्टर, एसपी की पदस्थापना के संबंध में भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनोज पुष्प से भेंट की। भाजपा के प्रकाश उईके, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र घोड़े, राजू परमार, पूर्व नपाध्यक्ष मीनाक्षी खुरसंगे, जिला मंत्री रामश्वेर खोड़े, विजय केवटे, राजेन्द्र ठाकरे, नीरज सिंह चौहान, कृष्ण कुमार डोबले ने कलेक्टर से नांदनवाड़ी में तहसीलदार कोर्ट प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही कहा कि राज्य सरकार को पांढुर्ना में जल्द से जल्द कलेक्टर व एसपी की नियुक्ति करनी चाहिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले की घोषणा की प्रक्रिया पांच अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। इधर सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के सेक्रेटरी एसआर शेंडे ने सौंसर को पांढुर्ना जिले में शामिल करने का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि यहां के नागरिकों ने शासन के समक्ष लगभग 2500 लिखित आपत्तियां दर्ज की थी। मात्र गिने चुने लोगों को निराकरण के बारे में सूचित किया गया, वह भी अवकाश के दिन जिला मुख्यालय पर। जबकि निराकरण के लिए कम से कम 15 दिन की अवधि होनी चाहिए। शेंडे ने शासन से प्रत्येक आपत्ति का विधिवत निराकरण करने की मांग की। साथ ही आवागमन, भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक, धार्मिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए सौंसर को जिला बनाया जाए और सम्भव नहीं है तो छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में यथावत रखा जाए।