18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुजूर शौचालय तो बनवा लिए…अब भुगतान भी करवा दो

एक साल हो गए शौचालय बने, नहीं मिल पाए 12 हजार रुपए, कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए लेण्डोरी के ग्रामीणजन,पंचायत के पदाधिकारी कर रहे गुमराह

2 min read
Google source verification
Collector Public Hearing in chhindwara

Collector Public Hearing in chhindwara


छिंदवाड़ा. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पांढुर्ना ब्लॉक की ग्राम पंचायत लेण्डोरी में घरेलू शौचालय बने एक साल हो गए लेकिन संबंधित हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए नहीं मिल सकी है। इसको लेकर ग्रामीणों का दल मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा।
ग्रामीण सूरतराम खापसे,पुन्या खापरे,कैलाश खापरे एवं अन्य ने बताया कि ग्राम सरपंच-सचिव ने एक साल पहले मुनादी और नोटिस के जरिए घरों में शौचालय बनाने के लिए कहा था। इसके आधार पर घरों में शौचालय बना लिए गए। इसका उपयोग भी किया जा रहा है। शौचालय प्रेरक राशि 12 हजार रुपए के भुगतान के लिए सभी परिवारों को बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज बुलवा लिए गए। आज तक शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। उन्होंने कलेक्टर से भुगतान कराने की मांग की।

दो साल से लगातार आवेदन, नहीं मिल पाया न्याय
पातालेश्वर मोहल्ला निवासी देवराज भांवरकर दो साल से विपणन मार्केटिंग सोसाइटी दुकान क्रमांक 3 वार्ड नं.19 की जांच के लिए दो साल से भटक रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। भांवरकर ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में कहा कि इस राशन दुकान की उपभोक्ता संख्या और अनाज-केरोसिन के आवंटन में जमीन आसमान का अंतर है। आरटीआई से निकाली गई जानकारी से यह स्पष्ट है। इसके बाद भी खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी वास्तविक जांच नहीं कर रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत में भी उसे गुमराह किया जा रहा है। भांवरकर का कहना है कि राशन दुकान संचालन में लगाए गए आरोप की जांच की जाए।
....
जनसुनवाई में सुने 155 आवेदन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित सिंह ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के 155 आवेदनों पर सुनवाई की। मुख्य रूप से गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने, लड़ाई-झगड़ा, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सीमांकन, बंटवारा और नामांतरण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित आवेदन थे।
.........
जनसुनवाई में ये भी खास
लोक निर्माण विभाग छिन्दवाड़ा के स्थायी श्रमिकों ने एनपीएस अंशदान की राशि की कटौती करने की मांग की।
इकलहरा की महिलाओं के समूह ने आवासहीनों की सूची में नाम दर्ज कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास दिलाने का आवेदन दिया।
बम्हनीतुरा के वीरेन्द्र दर्शानिया ने पुलिया निर्माण कार्य की मजदूरी दिलाने की मांग की।
भतोडिय़ाकला के रामचरण बरमैया ने उनकी भूमि पर अवैध रूप से बन रही रोड निर्माण का कार्य रोकने के लिए कहा।
सर्रा सांवरी के ग्रामवासियों ने सर्रा सांवरी से कोंडा सांवरी तक किसानों की अनुमति और भूमि अधिग्रहण किए बिना बनाई जा रही सडक़ का निर्माण कार्य रोकने की मांग की।
नीलकंठीखुर्द के ग्रामवासियों ने माई मंदिर के पास अतिक्रमण और शौचालय हटाने का आवेदन दिया।
पाठई के ग्रामवासियों ने ग्राम के खसरा नंबर 109 की भूमि को आबादी भूमि घोषित कर भूखंडधारक प्रमाण पत्र देने की मांग की।
भरदी के सरपंच ने ग्राम भरदी और नांदना में निस्तारी तालाब निर्माण की अनुमति देने का आवेदन दिया।