12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने कहा लॉकडाउन नहीं…ऐसे होगा संक्रमण पर नियंत्रण, पढ़ें पूरी खबर

- लोगों को स्वयं समझना और सुरक्षित रहना होगा

2 min read
Google source verification
कलेक्टर ने कहा लॉकडाउन नहीं...ऐसे होगा संक्रमण पर नियंत्रण, पढ़ें पूरी खबर

कलेक्टर ने कहा लॉकडाउन नहीं...ऐसे होगा संक्रमण पर नियंत्रण, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ कोरोना महामारी और बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए लॉकडाउन एक मात्र विकल्प नहीं है, बल्कि लोग बीमारी की गंभीरता को समझे और नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रह सकेंगे। आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों के बाद प्रशासनिक अधिकारी ही संक्रमित मरीजों के करीब पहुंचते और उनसे बात भी करते है, फिर भी हम सुरक्षित है। इसकी वजह सोशल डिस्टेंसिंग और स्वयं को साफ-सुथरा रखना है। यह कहना है कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का, वे पत्रिका से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा में बोल रहे थे।

सवाल - क्या आपको नहीं लगता कि मरीजों की बढती संख्या देखते हुए लॉकडाउन की जरूरत है क्योंकि आने वाले समय में त्यौहार हैं उससे पहले संक्रमण पर काबू जरूरी है
जवाब - छिंदवाड़ा में कोरोना गंभीर स्थिति में नहीं है। इसलिए लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है, फिर भी प्रशासन एहतियात बरत रहा है।
सवाल - क्या आप लॉकडाउन के फेवर में हैं?
जवाब - शासन ने तीन महीने करीब लॉकडाउन रखा, पर बीमारी पर नियंत्रण नहीं लगा तथा कुछ समय के लिए स्थानीय स्तर पर भी लॉकडाउन लगाया गया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसलिए मेरी राय में लॉकडाउन आवश्यक नहीं है।
सवाल - लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं तो बाजार में भीड़ रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?
जवाब - कोरोना महामारी से सभी अवगत है तथा प्रशासनिक स्तर पर भी लोगों को जागरूक और समझाया गया है। अब लोगों से सहयोग की अपेक्षा हैं। संयुक्त प्रयास से ही व्यवस्था बनाई जा सकेगी।
सवाल - अस्पतालों में बेड की उपलब्धता नहीं है, कैसे व्यवस्था बनाएंगे?
जवाब - जिला अस्पताल में वर्तमान में 30 प्रतिशत पलंग ही भरे हुए है, जबकि 70 प्रतिशत प्रशासन ने व्यवस्था सुरक्षित रखी हुई है।
सवाल - त्योहरों को लेकर क्या रणनीति तैयार कर रहे हैं?
जवाब - शासन के गृह विभाग ने त्योहारों के आयोजन और व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। उसी का पालन किया जाएगा।