8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन-स्टॉप सेंटर और टीबी सेनेटोरियम के लिए स्थान ढूंढेंगे एसडीएम

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठकनिजी स्कूल की ट्यूशन फीस निर्धारण की जिम्मेदारी सौंपी

less than 1 minute read
Google source verification
6_1.jpg

छिंदवाड़ा/ जिले के सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों की ट्यूशन फीस निर्धारित करेंगे। वहीं छिंदवाड़ा एसडीएम वन स्टॉप सेंटर के लिए भूमि आवंटन तथा टीबी सेनिटोरियम के लिए स्थान चिह्नांकन का कार्य करेंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने यह निर्देश सोमवार को समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने लोक सेवा प्रबंधक को सीएम डेशबोर्ड पर जिले की जानकारी अपलोड करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि एसडीएम क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राशन दुकानों का समुचित संचालन कराएंगे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बंधी शिकायतों का निराकरण करने की बात भी कही। उन्होंने सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासकीय सेवकों के शेष वेतन-निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन कराने, सातवें वेतनमान की द्वितीय किश्त और डीए के एरियर्स के भुगतान के साथ ही जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण यथाशीघ्र जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुमन ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना और सक्षम अधिकारी की अनुमति के महत्वपूर्ण बैठकों से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। उन्होंने सीएमओ चौरई को जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्मित एनीकट की आवश्यक मरम्मत का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा कराने और कृषि मंडी सचिव को मंडी की व्यवस्थाएं बेहतर करने को कहा।