
छिंदवाड़ा. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के अंतिम चरण(सीएलसी द्वितीय चरण) प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को तकनीकी खामी की वजह से कई कॉलेज में दाखिला लिस्ट जारी नहीं हो पाई। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में आवेदक छात्राओं को सीट आवंटन तो हो गया, लेकिन लिंक इनिशिएट नहीं हो पाया। ऐसे में अब रविवार या फिर सोमवार को ही प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। इसके बाद ही छात्राओं ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। वहीं एक्सीलेंस कॉलेज(पीजी कॉलेज) छिंदवाड़ा में तकनीकी खामी की वजह से आवेदक विद्यार्थियों को सीट आवंटन नहीं हो पाया। ऐसे में विद्यार्थियों का इंतजार बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए सीएलसी द्वितीय चरण का निर्णय लेते हुए 16 जूलाई को समय-सारणी जारी की थी। 18 से 22 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की गई एवं 23 जुलाई तक दस्तावेजों के सत्यापन हुए। 27 जुलाई को सभी कॉलेजों को सीट आवंटन करना था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से कई कॉलेजों में अधिकतर विद्यार्थियों को सीट आवंटित नहीं हो पाया। जिन विद्यार्थियों का सीट आवंटन एवं लिंक इनीशिएट होगा उन्हें हर हाल में 31 जुलाई तक फीस का भुगतान करना है।
कुछ संकाय में एक भी दाखिला नहीं
एक्सीलेंस कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की सुविधा सत्र 2024-25 से शुरु हुई है। हालांकि सीएलसी प्रथम चरण तक इस संकाय में एक भी छात्र ने आवेदन नहीं किया था। 80 में से 80 सीट रिक्त थी। सीएलसी द्वितीय चरण में कुछ सीट भरने की उम्मीद है। वहीं पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट में कुल 20 में से 20 सीट खाली है।
एक्सीलेंस कॉलेज में सीएलसी पहले चरण के बाद रिक्त सीटों की स्थिति
संकाय कुल सीट रिक्त सीट
बीए 1200 413
बीबीए 80 37
बीसीए 40 16
बीकॉम 400 215
बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी, कमेस्ट्री,जुलॉजी) 40 15
बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी) 40 13
बीएससी(बॉटनी, कमेस्ट्री, जुलॉजी) 400 128
बीएससी(कमेस्ट्री, कम्प्यू. साइंस, फिजिक्स) 40 29
बीएससी(कमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स) 400 304
बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, कमेस्ट्री, जुलॉजी) 160 117
बीएससी(कम्प्यू. एप्लीकेशन, मैथ, फिजिक्स) 160 135
बीएससी(कम्प्यू. साइंस, कमेस्ट्री, मैथ) 40 31
बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, जुलॉजी, मैथ) 40 37
बीएससी(कम्प्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स) 40 25
बीएससी(मैथ, जुलॉजी, फिजिक्स) 20 15
बीकॉम(कॉमर्स विद कम्प्यू. एप्लीकेशन) 160 131
बीएससी(फिजिक्स, जुलॉजी, कम्प्यू. साइंस) 40 37
बीएफएसआई 60 59
बीएससी एग्रीकल्चर 80 80
एमए-अर्थशास्त्र 160 149
एमए-अंग्रेजी 160 105
एमए-हिंदी 160 108
एमए-इतिहास 160 102
एमए-राजनीति शास्त्र 160 86
एमए-समाजशास्त्र 160 88
एमकॉम 240 183
एमएससी-बॉटनी 30 9
एमएससी-कमेस्ट्री 30 13
एमएससी-मैथ 160 141
एमएससी-फिजिक्स 30 19
एमएससी-जुलॉजी 30 9
एमए-भूगोल 80 71
पीजी डिप्लोमा इन योगा 50 32
पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट 20 20
इनका कहना है…
गल्र्स कॉलेज में अधिकतर छात्राओं के दाखिले के लिए लिंक इनीशिएट हो चुके हैं। कुछ के शेष रह गए हैं जिनके रविवार या फिर सोमवार को हो जाएंगे। सर्वर की समस्या की वजह से ऐसी परेशानी आई।
डॉ. महिम चतुर्वेदी, दाखिला प्रभारी, गल्र्स कॉलेज
Published on:
28 Jul 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
