
College girls celebrated Hariyali Mahotsav
छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. शहर के यूनिवर्सल गल्र्स कॉलेज में हरियाली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में श्रावण मास के गीतों के आनंद के साथ महाविद्यालय के स्टॉफ ने पौधरोपण किया। सभी छात्राओं ने पौधे लगाने के साथ ही इनकी देखरेख का संकल्प लिया। मानव जीवन में पौधों व प्रकृति के संतुलन के महत्व पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्राचार्य महेश विश्वकर्मा, प्रोफेसर भोजराज कराले, रूपेश सवाई, मनीष डोंगरे, राजेश माटे, अंकित रबड़े, अशोक बारंगे, शुभम केवटे, लता पराते, शुभांगी खापरे, सविता घोड़े, दर्शना डोंगरे, तूलिका माटे, मालती बोबडे, नेहा शिंदे, मोनिका उघड़े उपस्थित थे।गीता परतेती को पीएच.डी. की उपाधि: आदिवासी क्षेत्र खमारपानी के मंसाराम परतेती एवं स्व.लीमा परतेती की पुत्री गीता परतेती को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने विधि विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की है । डॉ . गीता परतेती ने ‘मध्यप्रदेश में बाल अपराधों का विश्लेषणात्मक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य सहायक प्राध्यापक डॉ. विश्वास चौहान के निर्देशन में पूरा किया।
Published on:
23 Aug 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
