छिंदवाड़ा. वैजनाथ प्रसाद सक्सेना की स्मृति में इस वर्ष भी बनगांव में मंगलवार को विराट जस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का यह 28वां वर्ष रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के अलावा अन्य जिलों के जस मंडल भी शामिल हुए। विजेताओं को प्रथम पुस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए दिया गया। इसके अलावा अन्य आकर्षक व सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। देर रात पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।