16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिनके घर है शौचालय उनके लिए होगी खेल प्रतियोगिता

विकासखंड में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वह बच्चें सम्मिलित हो पायेंगे जिनके घर में शौचालय निर्मित है तथा उपयोग होता हो। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Dec 20, 2016

Competition for them will play their home toilet

Competition for them will play their home toilet

पिपला @ पत्रिका.
जनशिक्षा
केन्द्र शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के
अन्तर्गत सम्पूर्ण जनपद को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है। इसके लि
विकासखंड में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वह बच्चें
सम्मिलित हो पायेंगे जिनके घर में शौचालय निर्मित है तथा उपयोग होता हो।


इस प्रतियोगिता में 4 जनवरी 2017 को संकुल केन्द्र पिपला नारायणवार के साथ
मोहगॉव संकुल केन्द्र के मैचेस होंगे इसके पूर्व संकुल केन्द्र पिपला
नारायणवार के मैच शालाओं के मैच 21 दिसम्बर तक पूर्ण कराकर संकुल केन्द्र
में माध्यमिक शालाओं के 22 एवं 23 दिसम्बर को संकुल के फाइनल मैच आयोजित
करने का निर्णय लिया गया।


प्राथमिक शालाओं के संकुल के मैच 28 एवं 29 दिसम्बर को आयोजित कराए
जाएंगे। उक्त जानकारी राजेन्द्र सरवरे शिक्षक द्वारा दी गई । बैठक में
विजय मोहोड जनशिक्षक द्वारा शाला सिद्वि के अन्तर्गत कार्ययोजना मांगी गई।

इस अवसर पर प्रवीण गुरव बीएसी मुख्य रूप से बी.आर.सी. कार्यालय से उपस्थित
रहें। उक्त बैठक में प्रेमराज लांडे, प्रवीण लाडसे, पुंडलिक भुते आदि
शिक्षक बैठक में उपस्थित रहेें।

ये भी पढ़ें

image