
हिंदी दिवस पर हुई प्रतियोगिता, किया पौधरोपण
आयोजन
हिंदी दिवस पर हुई प्रतियोगिता, किया पौधरोपण
उमरानाला. नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें निबंध प्रतियोगिता पौधरोपण तथा हिंदी दिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। इस दौरान नगर के संस्कार सृजन विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा शाला परिसर में पौधरोपण किया गया।
बिछुआ कॉलेज में कार्यक्रम: शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान तथा हिंदी विभाग के संयोजकत्व विश्व हिंदी दिवस महाविद्यालय के सभागार में मनाया गया। हिंदी दिवस पर व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ. आरपी यादव ने हिंदी का महाविद्यालय में अधिकारिक प्रचार करने की बात पर बल देते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। हिंदी विभागाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत ने इस अवसर पर हिंदी की दशा और दिशा पर चिंतन पर व्याख्यान दिया। छात्र हर्षद ने संप्रेषणीयता प्रकाश डाला एवं विक्रम ने हिंदी दिवस की प्रसांगिकता को बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महेंद्र नाथ, संतोष चंचल, राज्य स्तरीय स्वयंसेवक , एनएसएस उमेश साहू , छात्र सचिन कड़वे, रीना, हेमा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी हिंदी की उपादेयता से लाभान्वित हुए।
प्रतियोगिता में विजेता को किया पुरस्कृत
पालाखेड़/मोहखेड़ . मोहखेड़ सरस्वती शिशु मंदिर, हाई स्कूल में हिन्दी विषय पर निबंध प्रतियोगिता, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। े पुरस्कार वितरण में संयोजक मंडल के सदस्यों ने किया। प्रतियोगिता निबंध में सुमित घोरसे प्रथम, वंशिका वाघ द्विती, अर्पण कालभूत तृतीय, कैरम में प्रथम भूमिका साहू, श्याम खान द्वितीय, धु्रव बंदेवार तृतीय रहे, वहीं शतरंज प्रतियोगिता में मोनिका साहू, उदित दास उदासी, धनश्याम कालभूत आदि ेको पुरस्कृत किया गया।
मेघावी छात्र पुरस्कार का किया वितरण
पिपला . शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक शाला रिधोरा विकासखंड सौंसर में मेघावी छात्र पुरस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक कमलाबाई चौरे ने पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें कक्षा 8 वीं में प्रथम आने वाले छात्र को पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष 2016 में सपना पावनकर 1000 रुपए दितीय वर्ष 2017 में रुचिका सुपटकर 1000 एवु तृतीय वर्ष 2018 में तनिषा नागदवने 1000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम रिधोरा सरपंच रविन्द्र चौरे, संजय चौरे, प्रेमराज लांडे, राजेन्द्र इंगोले, सुनील फोले, महादेव नागदवने, रामभाऊ सुपटकर, पीएस भुते, वनिता तिजारे, नाजिया शेख आदि उपस्थित रहे।
Published on:
15 Sept 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
